औरेया:बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर अक्सर विवादित बयान देने के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने इस मर्तबा फिर एक बयान जारी कर विपक्षियों में सरगर्मी पैदा कर दी है. प्रज्ञा ठाकुर ने दिए गए बयान में विपक्ष पर निशाना साधते हुए इस बार ऐसा आरोप लगाया है कि जिस पर बैठे-बिठाए विपक्ष ने भी पलटवार कर बीजेपी के नेताओंपर सवाल खड़ा कर दिया है.
प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कांग्रेस का पलटवार और शुरू हो गया आरोप प्रत्यारोप का दौर
हाल ही में बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा ऐसा बयान दिया गया है, जिससे विपक्ष में बैठे नेताओं की बयान बाजी शुरू हो गई है. दोनों दलों के नेताओं पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की मौत के बाद अपने बयान में कहा कि बीजेपी नेता विपक्ष की मारक शक्ति से असमय जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:-राज्ममंत्री बनने के बाद पहली बार औरेया पहुंचे लाखन सिंह, जोरदार हुआ स्वागत
जिस पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव और वर्तमान कांग्रेस नेता अंशु तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी के नेताओं का चेहरा और चरित्र दोनों ही जनता के सामने हैं. जनता को यह समझना चाहिए कि जिस सरकार को देश के विकास के लिए लाया गया है. उसके नेता आज के दौर में भी टोना-टोटके, काला जादू-लाल जादू जैसी बातों से जनता को बरगला रहे हैं.
कांग्रेस नेता ने प्रज्ञा की बात करते हुए कहा कि ऐसे लोगों की बातों पर ध्यान ही नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी तो यह भी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस के पूर्व वित्त मंत्री की सीबीआई जांच हुई तो नेहरू जी ने ऊपर अनुबंध करके उनके वित्त मंत्री को बुलवा लिया.