उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आज करेंगे इटावा-औरैया का दौरा, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लेंगे जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) आज औरैया जिले का दौरा करेंगे. इस दौरान वह बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्ष करेंगे इसके बाद जिला प्रशासन(District Administration) के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : Aug 9, 2021, 6:25 AM IST

औरैया : सीएम योगी का सोमवार को औरैया व इटावा जनपद का दौरा है. सीएम योगी(Chief Minister Yogi Adityanath) आज औरैया व इटावा जनपद के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री बाढ़ प्रभावित जिलों में संचालित हो रही राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर औरैया जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.

औरैया जिले में आई बाढ़ से जनपद के 24 गांव प्रभावित है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) आज हवाई सर्वेक्षण करेंगे. सोमवार को दिन में 2:30 बजे गेल दिबियापुर में सीएम का हेलीकाप्टर उतरेगा. उसके बाद सीएम योगी ककोर मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां पर बाढ़ प्रभावित गांव में राहत और बचाव कार्य को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. डीएम सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के आने से पहले तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.

औरैया दौरे के बाद मुख्यमंत्री शाम 4.00 बजे इटावा जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेगे. मुख्यमंत्री(CM Yogi) इटावा में भी हवाई सर्वेक्षण के बाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगें. बता दें, कि मुख्यमंत्री प्रदेश भर के बढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने बीते रविवार को आगरा जनपद का दौरा किया था. आगरा दौरे के बाद सीएमे ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री कार्याल पर समीक्षा बैठक की थी.

समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए थे. सीएम ने कहा था कि बाढ़ पीड़ितों को समय पर राहत सामग्री उपलब्ध कराते हुए उनकी हर संभव मदद की जाए. इसके अलावा उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अधिकारियों को बाढ़ कंट्रोल रूम संचालित करने एवं संवेदनशील स्थलों की मॉनीटरिंग और पेट्रोलिंग करने के लिए निर्देश जारी किए थे.

इसे पढ़ें- बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से संचालित किए जाएं राहत कार्य : मुख्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details