औरैया: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज औरैया के दौरे पर हैं. सीएम का हेलीकॉप्टर ककोर मुख्यालय स्थित तिरंगा मैदान पर उतरा. जहां वह सीधे मंच पर पहुंचे. इसके बाद भारत सरकार सहायतित योजना फेज-3 के तहत 280 करोड़ से निर्मित होने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज औरैया का शिलान्यास किया है, साथ ही सीएम योगी ने बाल सेवा योजना, स्वंय सहायता समूह और आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए. सीएम संग पंडाल में कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, सांसद रामशंकर कठेरिया, सांसद राज्य सभा सांसद गीता शाक्य, बिूधना विधायक विनय शाक्य मौजूद हैं. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आईजी और कमिश्नर समेत तमाम अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं.
योगी आदित्यनाथ ने जनपदवासियों को 280 करोड़ रुपए से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का तोहफा दिया. साथ ही करीब 109 करोड़ की 12 अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण किया है.
यह भी पढ़ें-आज 1 करोड़ 80 लाख बेसिक विद्यार्थियों के खातों में पहुंचेगा 1100 रुपये
योगी आदित्यनाथ की दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बताए जा रहे हैं. सीएम के दौरे से पहले प्रशासन सुरक्षा को लेकर कोई चूक नहीं बरतना चाहता है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई जनपदों की पुलिस मौके पर मौजूद है. इसके साथ ही लोगों की मेटल डिटेक्टर के जरिए जांच पड़ताल कर कार्यक्रम पांडाल में जाने दिया जा रहा है.