उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM Yogi in Auraiya: सीएम योगी ने कहा- महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी प्राथमिकता - औरैया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

औरैया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को 688 करोड़ रुपये की 140 परियोजनाओं का उद्घाटन (CM Yogi Inaugurates 650 crore projects in Auraiya) किया. सीएम योगी ने महिलाओं से कहा कि बेटियों-बहनों का सम्मान लक्ष्मी के रूप में किया जाएगा. उनकी सुरक्षा की गारंटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat CM Yogi in Auraiya CM Yogi Inaugurates 140 projects in Auraiya CM Yogi Inaugurates 650 crore projects in Auraiya 650 करोड़ रुपये की 140 परियोजनाओं का उद्घाटन औरैया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ औरैया में सीएम योगी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 6:38 AM IST

Updated : Oct 28, 2023, 2:21 PM IST

औरैया: औरैया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. यहां सीएम योगी लगभग एक घंटे के लिए रुके. इस दौरान उन्होंने 688 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण (CM Yogi Inaugurates 688 crore projects in Auraiya) किया. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर औरैया जिला प्रशासन और बीजेपी नेताओं ने तैयारी पूरी कर ली थीं.

ककोर के तिरंगा मैदान में हुए नारी शक्ति संवाद महिला सम्मेलन में सीएम योगी ने महिलाओं से कहा कि बेटियों-बहनों का सम्मान लक्ष्मी के रूप में किया जाएगा. उनकी सुरक्षा की गारंटी है. बच्चियों को गर्भ में मारने वालों को बक्शा नहीं जाएगा. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार का मिशन महिलाओं का सम्मान है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम, कई ग्रामीण क्षेत्रो में वेलनेस सेंटर, दिबियापुर में रोडवेज, कई गांवों में सड़कों, पुलिस लाइन, कई गांवों में जलापूर्ति की 145 परियोजनाओं का बटन दबाकर शिलान्यास और लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले एक ऐसा समय था कि जब हमारी बहनें सड़क पर निकलने में खुद को असहज समझती थी. लेकिन 2017 के बाद से हमारी सरकार में महिलाएं रात में भी अकेली सड़कों पर निकलने से नहीं डरती. वहीं सीएम योगी ने सुमंगला योजना में दी जाने वाली 15000 रुपए की धनराशि को इसी वर्ष बढ़ाकर 25 हजार रुपए करने का भी आश्वासन दिया.

मुख्यमंत्री से 688 करोड़ रुपये की 140 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कराने की तैयारी की गयी. जहां जो कमी थी, उसे ठीक कराया जा चुका है. जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. कई दिन पहले से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 28 अक्टूबर को प्रस्तावित जिले के दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी थी.

औरैया में सीएम योगी ने (CM Yogi in Auraiya) ककोर मुख्यालय के तिरंगा मैदान में नारी वंदना अधिनियम के तहत महिला सम्मेलन को संबोधित तिआ. कार्यक्रम वाटरप्रूफ टेंट लगाया गया था. तिरंगा मैदान से सटे इलाके में हेलीकाप्टर के लिए लैंडिंग की जगह बनायी गयी थी. शुक्रवार को अवर अभियंता विवेक खरे की निगरानी में कई जगहों के जर्जर खंभे हटवाते हुए नए पोल लगवाए गये थे.

वहीं तारों को भी बदलने का कार्य किया गया था. शुक्रवार को यातायात पुलिस की ओर से रैली के मद्देनजर रूट डायवर्जन को लेकर भी मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया था. सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि महिला सम्मेलन को लेकर सीएम के दौरे की तैयारी समय पर पूरी हो गयी थीं. अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहे.

ये भी पढ़ें- पिता ने अपनी ही बेटी के साथ की अश्लील हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated : Oct 28, 2023, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details