औरैया: औरैया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. यहां सीएम योगी लगभग एक घंटे के लिए रुके. इस दौरान उन्होंने 688 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण (CM Yogi Inaugurates 688 crore projects in Auraiya) किया. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर औरैया जिला प्रशासन और बीजेपी नेताओं ने तैयारी पूरी कर ली थीं.
ककोर के तिरंगा मैदान में हुए नारी शक्ति संवाद महिला सम्मेलन में सीएम योगी ने महिलाओं से कहा कि बेटियों-बहनों का सम्मान लक्ष्मी के रूप में किया जाएगा. उनकी सुरक्षा की गारंटी है. बच्चियों को गर्भ में मारने वालों को बक्शा नहीं जाएगा. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार का मिशन महिलाओं का सम्मान है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम, कई ग्रामीण क्षेत्रो में वेलनेस सेंटर, दिबियापुर में रोडवेज, कई गांवों में सड़कों, पुलिस लाइन, कई गांवों में जलापूर्ति की 145 परियोजनाओं का बटन दबाकर शिलान्यास और लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले एक ऐसा समय था कि जब हमारी बहनें सड़क पर निकलने में खुद को असहज समझती थी. लेकिन 2017 के बाद से हमारी सरकार में महिलाएं रात में भी अकेली सड़कों पर निकलने से नहीं डरती. वहीं सीएम योगी ने सुमंगला योजना में दी जाने वाली 15000 रुपए की धनराशि को इसी वर्ष बढ़ाकर 25 हजार रुपए करने का भी आश्वासन दिया.