औरैया: देश की सुरक्षा के लिए तमाम यूनिट अलग-अलग नाम से जानी जाती हैं. जैसे बीएसएफ आईटीबीपी आर्मी एसएसबी और सीआईएसएफ है. सीआईएसएफ का काम देश के भीतर जैसे एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन आदि पर सुरक्षा प्रदान करना है. जिले में सीआईएसएफ ने रविवार को दिबियापुर स्थित एनटीपीसी में स्वर्ण जयंती वर्ष का आयोजन किया.
औरैया: सीआईएसएफ ने मनाया स्वर्ण जयंती वर्ष
औरैया में सीआईएसएफ ने दिबियापुर स्थित एनटीपीसी में स्वर्ण जयंती वर्ष का आयोजन किया. जहां पर जवानों ने सुरक्षा के तरह-तरह के उपाय लोगों के सामने पेश किये.
यहां भी इन जवानों का साहस और इनकी कार्यप्रणाली देखने को मिली है. देश के भीतर सीआईएसएफ के जवानों ने दुश्मन से निपटने के अनोखे अंदाज लोगों को सिखायें. आपको बता दें कि इन जवानों ने पहले आंखों में पट्टी बांध कर अपने हथियारों को खोलने बंद करने का प्रदर्शन किया. बाद में आग पर काबू पाने के तरह-तरह के डेमो पेश किए.
सीआईएसएफ के डीसी डीके वर्मा ने बताया कि रविवार को सीआईएसएफ स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है. जिसके उपलक्ष्य में जवान रिहर्सल और काम करने का अन्दाज़ लोगों के सामने पेश कर जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं. सीआईएसएफ को औद्योगिक क्षेत्रों की सुरक्षा करते हुए तकरीबन 50 वर्ष हो चुके हैं.