औरैया: जनपद में स्थित दिबियापुर CHC केंद्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर बाल स्वास्थ्य पोषण माह का द्वितीय चरण मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ करने CHC के मुख्य चिकित्साधिकारी एके राय पहुंचे.
- सरकारी समुदाय स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके राय ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
- उन्होंने बच्चों को विटामिन ए की खुराख पिलाकर और ईटीवी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की अपील की.
- एके राय ने बताया कि विटामिन ए की खुराख बच्चों को पिलाना आवश्यक है.
- हर माता-पिता जिम्मेदारी पूर्ण यह खुराख बच्चों को जरूर पिलाएं.
- उन्हेंने सरकारी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए CHC अधीक्षक की कार्यशैली की सराहना करते हुए उन्हें बधाई भी दी.