औरैया: पूरे देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों से हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो को देखकर प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. यह वीडियो जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के भरसेन गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में रामलीला कार्यक्रम में डांसरों के ठुमकों के आगे लोग कोरोना के बढ़ रहे आंकड़ों को ही भूल गए. प्रशासन ने आनन-फानन में 250 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
रामलीला पंडाल में डांसरों ने लगाए ठुमके, 250 लोगों पर मुकदमा दर्ज - कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने पर 250 लोगों पर मुकदमा दर्ज
यूपी के औरैया में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रामलीला कार्यक्रम में डांसर ठुमके लगा रही हैं. प्रशासन ने इस मामले में 250 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
रामलीला पंडाल में डांसरों ने लगाए ठुमके
क्या बोली एसपी अपर्णा गौतम
एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरसेन का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक रामलीला कमेटी के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया था. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने करीब 250 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है.