उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस जीप में आग लगाने का वीडियो वायरल, मृतक के पिता समेत 285 लोगों पर FIR दर्ज

औरैया जिले में दलित छात्र की मौते के बाद पुलिस की गाड़ी में आग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में मृतक छात्र के पिता समेत 35 नामजद व 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

etv bharat
सीसीटीवी फुटेज

By

Published : Sep 27, 2022, 7:41 PM IST

औरैयाः अछल्दा थाना क्षेत्र(Achhalda Police Station) के वैशोली गांव में शुक्रवार को हुई दलित छात्र की मौत के बाद पुलिस जीप में आगजनी का सीसीटीवी फुटेज(cctv footage of arson) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में मृतक के पिता समेत 35 नामजद व 250 अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. छात्र निखित दोहरे की मौत(Student Nikhit Dohre died) के बाद आक्रोशित लोगों ने पथराव करते हुए पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी थी.

पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
दलित छात्र की मौत के बाद हुए बवाल में पुलिस ने मृतक के पिता राजू दोहरे, बहुजन समाजवादी पार्टी के मंडल कोऑर्डिनेटर संघप्रिय गौतम(Mandal Coordinator Sanghpriya Gautam), भीम आर्मी औरैया के पदाधिकारी समेत 35 नामजद तथा 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.

पुलिस की गाड़ी में आग

पुलिस की जीप में आग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल
शुक्रवार शाम अछल्दा थाना क्षेत्र के वैशाली गांव में हुई आगजनी के मामले में पुलिस जीप को आग लगाने का सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आक्रोशित लोग गुस्से में आकर पुलिस की गाड़ी पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं और देखते ही देखते उन्होंने जीप को पलट कर उसे आग के हवाले कर दिया.

पढ़ेंः औरैया में टीचर की पिटाई से दलित छात्र की मौत, कानपुर IG और मंडलायुक्त परिजनों से मिले

एसपी चारू निगम(SP Charu Nigam) ने बताया कि पूरे प्रकरण में नियमानुसार संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. शव को रखकर प्रदर्शन करना यह बिल्कुल भी नियमानुसार नहीं है. ऊपर से रास्ता रोकना बिल्कुल भी सही नहीं है, जिसको लेकर सीसीटीवी व फोट, वीडियो के जरिये चिन्हित कर 35 लोगो के खिलाफ नामजद व 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ेंः जबरन शव ले जाने पर गुस्साए लोगों ने फूंकी थी पुलिस की गाड़ी, परिजनों ने बताई वारदात की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details