औरैयाः अछल्दा थाना क्षेत्र(Achhalda Police Station) के वैशोली गांव में शुक्रवार को हुई दलित छात्र की मौत के बाद पुलिस जीप में आगजनी का सीसीटीवी फुटेज(cctv footage of arson) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में मृतक के पिता समेत 35 नामजद व 250 अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. छात्र निखित दोहरे की मौत(Student Nikhit Dohre died) के बाद आक्रोशित लोगों ने पथराव करते हुए पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी थी.
पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
दलित छात्र की मौत के बाद हुए बवाल में पुलिस ने मृतक के पिता राजू दोहरे, बहुजन समाजवादी पार्टी के मंडल कोऑर्डिनेटर संघप्रिय गौतम(Mandal Coordinator Sanghpriya Gautam), भीम आर्मी औरैया के पदाधिकारी समेत 35 नामजद तथा 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.
पुलिस की जीप में आग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल
शुक्रवार शाम अछल्दा थाना क्षेत्र के वैशाली गांव में हुई आगजनी के मामले में पुलिस जीप को आग लगाने का सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आक्रोशित लोग गुस्से में आकर पुलिस की गाड़ी पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं और देखते ही देखते उन्होंने जीप को पलट कर उसे आग के हवाले कर दिया.