उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलिंग तोड़कर यमुना में गिरी कार, एक युवक की मौत की आशंका - औरैया में यमुना नदी में गिरी कार

औरैया में एक कार शुक्रवार को यमुना पुल पर बनी रेलिंग तोड़कर नदी में गिर गई. उसमें सवार लोगों की अभी तलाश की जा रही है.

यमुना में कार गिरी
यमुना में कार गिरी

By

Published : Dec 31, 2022, 8:25 AM IST

औरैया: जालौन की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार शुक्रवार रात करीब 12 बजे अनियंत्रित होकर यमुना पुल पर बनी रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी. घटना औरैया सीमा क्षेत्र में होने के कारण सूचना मिलते ही एसपी चारू निगम खुद ही रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंच गईं. फिलहाल, सूत्रों के अनुसार हादसे में एक युवक की मौत की जानकारी मिल रही है.

अंधेरी रात होने के चलते टार्च की मदद से नदी में काफी देर तक लोगों की तलाश की गई. लेकिन, कोई नजर नहीं आया. इसके बाद पुलिस ने लोगों की मदद से पुल के नीचे उतर कर रेस्क्यू शुरू किया. लेकिन, बहाव तेज होने के कारण देर रात तक न तो कार का कुछ पता चला और न ही उसमें सवार लोगों का. पुलिस के अनुसार अभी भी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें:वाराणसी में गंगा आरती के बाद धंसा शीतला घाट, हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details