औरैया:जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली के समीप हाइवे पर एक हादसा हो गया. इसमें हमीरपुर के मौदहा से दिल्ली की तरफ जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलटी गई. बस में सवार करीब 25 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर बस में फंसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया.
मंगलवार शाम मौदाहा हमीरपुर से हरियाणा के गुरुग्राम सवारियां लेकर जा रही निजी बस औरैया कोतवाली क्षेत्र (Auraiya Kotwali area) के मिहौली गांव के सामने हाइवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे बस में सवार करीब 25 लोग घायल हो गए. हादसे की तेज आवाज के साथ लोगों की चीख पुकार सुन स्थानीय लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालना शुरू किया. घटना की सूचना डायल 112 पर दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को औरैया शहर के 50 शैया जिला अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायल 11 लोगो को सैफई रेफर कर दिया.
दोपहर करीब 3 बजे प्रिंस टूरिस्ट की बस मौदाहा हमीरपुर से सवारियां लेकर गुरुग्राम हरियाणा के लिए निकली थी. इसमें हमीरपुर के साथ-साथ अन्य जनपदों की 50 सवारियां बैठी हुईं थीं. रात आठ बजे के करीब बस हाइवे किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से टकराकर अनियंत्रित हो गई और करीब 50 मीटर दूर जाकर पलट गई. इससे बस में सवार 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर कोतवाली व हाइवे पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर जा पहुंची. आनन-फानन पुलिस व स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर घायलों को बस से खिड़की व शीशे तोड़ कर बाहर निकाला. इस दौरान करीब एक घंटे तक इटावा की ओर जाने वाली सड़क पर भीषण जाम लगा रहा.