औरैयाः बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का कार्य मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पूजन के बाद शुरू कराया गया. दरअसल बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 7 जिलों से होकर निकलेगा. इसमें पैकेज 5 और पैकेज 6 दो कंपनियां काम कर रही हैं. औरैया जिले में इसका कार्य औपचारिक रूप से शुरू करा दिया गया है. वहीं रंगदारी की शिकायत मिलने के मामले में अधिकारियों का कहना है कि कंपनियों को पूरी सुरक्षा दी जा रही है.
औरैया जिले से होते हुए निकलेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे - रंगदारी
योगी सरकार की मंशा के अनुसार बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम शुरू कर दिया गया है. इसका शुभारंभ 15 जनवरी को कर दिया गया. वहीं उद्घाटन से पहले ही रंगदारी की भी शिकायत मिली, जिस पर प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है.
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए किया गया पूजन.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST