उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया जिले से होते हुए निकलेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे - रंगदारी

योगी सरकार की मंशा के अनुसार बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम शुरू कर दिया गया है. इसका शुभारंभ 15 जनवरी को कर दिया गया. वहीं उद्घाटन से पहले ही रंगदारी की भी शिकायत मिली, जिस पर प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है.

etv bharat
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए किया गया पूजन.

By

Published : Jan 17, 2020, 1:53 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैयाः बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का कार्य मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पूजन के बाद शुरू कराया गया. दरअसल बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 7 जिलों से होकर निकलेगा. इसमें पैकेज 5 और पैकेज 6 दो कंपनियां काम कर रही हैं. औरैया जिले में इसका कार्य औपचारिक रूप से शुरू करा दिया गया है. वहीं रंगदारी की शिकायत मिलने के मामले में अधिकारियों का कहना है कि कंपनियों को पूरी सुरक्षा दी जा रही है.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए किया गया पूजन.
कंपनियों द्वारा कुछ शिकायतें मिलीं थी कि यहां काम नहीं कर पाएंगे, ऐसी धमकी मिल रही है. वहीं कार्य होने के लिए रंगदारी का भी मामला सामने आया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कंपनियों को पूरी सुरक्षा दी जा रही है. काम शुरू कर दिया गया है और इसे समय से पूरा कर लिया जाएगा. किसानों की जितनी भी जमीन है, उनको सर्किल रेट से चार गुना ज्यादा दिया जा रहा है. वहीं 90 प्रतिशत जमीन किसानों से बैनामा भी करा ली गई है. बची 10 प्रतिशत जमीन का भी जल्द ही अधिग्रहण करा लिया जाएगा.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details