औरैया: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. फफूंद थाना क्षेत्र में लूट का विरोध करने पर अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने एक सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसपी अपर्णा गौतम घटनास्थल पहुंच गईं. एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि लुटेरों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. साथ ही उनकी तलाश में जिले में चेकिंग भी की जा रही है.
घटना की जानकारी देतीं एसपी. एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि तेज सिंह कुशवाहा (47) पुत्र विशंभर दयाल फफूंद रोड पर सर्राफा की दुकान किए हुए हैं. शनिवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे दुकान बंद कर वह बाइक से बेटे अभय उर्फ शिवम के साथ घर जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में बाइक सवार तीन लुटेरों ने बाइक आगे लगाकर जेवरात से भरा थैला मांगा. जब तेज सिंह कुशवाहा ने इसका विरोध किया तो लुटेरों ने उन्हें गोली मार दी.
घटना के दौरान मौजूद तेज सिंह के बेटे अभय ने बताया कि लुटेरों ने पिता को गोली मारने के बाद उसे भी दौड़ाया, लेकिन वह किसी तरह से वहां से भाग निकला. लुटेरे जेवरात से भरा थैला लेकर फरार हो गए. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग वहां पहुंच गए और व्यापारी को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायल व्यापारी को जिला अस्पताल में तैनात चिकिसकों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी होते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए. गुस्साए परिजन अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए व्यापारी को रेफर करने की बात पर अड़ गए. परिजनों की जिद पर अस्पताल प्रशासन ने व्यापारी को कानपुर रेफर कर दिया.
वहीं 50 शैय्या अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात फार्मासिस्ट सत्यनारायण मिश्रा ने बताया कि एक 46 वर्षीय अधेड़ के कंधे के पास गोली लगी थी. उसे मृत अवस्था में यहां लाया गया था, लेकिन आक्रोशित परिजन इसके बाद भी उसे जिंदा बताकर रेफर कराने के नाम पर हंगामा कर रहे थे, जिससे मजबूरन अधेड़ को कानपुर रेफर करना पड़ा.