उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री की दुकानों पर चला बुलडोजर

यूपी के औरैया में सपा सरकार में विधायक और राज्यमंत्री रहे विनोद यादव की अवैध रूप से कब्जाई जमीन पर शुक्रवार को जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलवा दिया. विनोद यादव ने सत्ता की हनक दिखाते हुए जमीन पर कब्जा किया था.

दुकानों पर चला बुलडोजर
दुकानों पर चला बुलडोजर

By

Published : Mar 26, 2021, 10:55 PM IST

औरैयाः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भूमाफियाओं के खिलाफ सख्ती से पेशा रहे हैं. इसी कड़ी में सपा सरकार में विधायक और राज्यमंत्री द्वारा सरकारी जमीन कब्जाने और उस पर दुकान व मकान बनवाने पर शुक्रवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर गिरा दिया.

सत्ता की हनक से कब्जाई थी जमीन
बता दें कि पूर्व सपा सरकार के विधायक विनोद यादव उर्फ कक्का ने अपनी सत्ता व अपने पद की हनक दिखाते हुए अछल्दा ब्लाक के इटैली ग्राम में सरकारी जमीन पर कब्जा कर दुकान और घर का निर्माण कर लिया था. सपा सरकार में विनोद यादव राज्यमंत्री भी रहे थे. सत्ता परिवर्तन के बाद योगी सरकार में भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए बेशकीमती जमीनों को भूमाफियाओं के कब्जे से न सिर्फ छुड़वाया बल्कि भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की. शुक्रवार को जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया.

यह भी पढ़ेंः उन्नाव में पीडब्ल्यूडी की जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा, डीएम के हस्तक्षेप पर हुई कार्रवाई

बिधूना एसडीएम राशिद अली ने बताया कि तहसील क्षेत्र के इटैली गांव में विनोद यादव कक्का व इनके परिवारीजन ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा किए हुए थे. जिसमे उक्त लोगों के द्वारा दुकानों का निर्माण करा दिया गया था. जिस पर एसडीएम ने कब्जाई जमीन पर बुलडोजर चलवाकर जमीन को कब्जा मुक्त कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details