औरैयाः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भूमाफियाओं के खिलाफ सख्ती से पेशा रहे हैं. इसी कड़ी में सपा सरकार में विधायक और राज्यमंत्री द्वारा सरकारी जमीन कब्जाने और उस पर दुकान व मकान बनवाने पर शुक्रवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर गिरा दिया.
सत्ता की हनक से कब्जाई थी जमीन
बता दें कि पूर्व सपा सरकार के विधायक विनोद यादव उर्फ कक्का ने अपनी सत्ता व अपने पद की हनक दिखाते हुए अछल्दा ब्लाक के इटैली ग्राम में सरकारी जमीन पर कब्जा कर दुकान और घर का निर्माण कर लिया था. सपा सरकार में विनोद यादव राज्यमंत्री भी रहे थे. सत्ता परिवर्तन के बाद योगी सरकार में भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए बेशकीमती जमीनों को भूमाफियाओं के कब्जे से न सिर्फ छुड़वाया बल्कि भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की. शुक्रवार को जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया.