उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया में बीएसएल लैब-2 का शुभारंभ, अब 24 घण्टे में मिलेगी RT-PCR रिपोर्ट - आरटीपीसीआर जांच

औरैया स्थित बीएसएल लैब-2 का शुभारंभ किया गया है. अब जिलेवासियों को आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट महज 24 घंटे में उपलब्ध हो जाएगी.

बीएसएल लैब-2 का शुभारंभ
बीएसएल लैब-2 का शुभारंभ

By

Published : Jul 11, 2021, 8:43 PM IST

औरैया: अब जिले के लोगों को कोविड-19 (Covid19) की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट (rtpcr-report) के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. वो संक्रमित हैं या नहीं इसकी जानकारी महज 24 घंटे में ही पता लग जाएगी. अभी तक कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त होने में तीन से चार दिन का समय लगता था. क्योंकि जिले से कलेक्ट किए गए सैंपल अन्य जनपदों की लैब में भेजे जाते थे. इस भाग-दौड़ को खत्म करने के लिए जिला टीबी अस्पताल परिसर (District TB Hospital) में आरटी-पीसीआर लैब स्थापित की गई है. रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने लैब का वर्चुअल शुभारंभ भी कर दिया है.

आपको बता दें, कि कोरोना जब अपनी पीक पर था तो संक्रमण की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए संदिग्धों के सैम्पल अन्य जनपदों में स्थापित लैब्स में भेजे जाते थे. वहां से जांच होने के बाद ही रिपोर्ट मिलती थी. इसके लिए लोगों को 3 से 4 दिन तक इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब जिला टीबी अस्पताल में आरटी-पीसीआर लैब स्थापित कर इस समस्या को खत्म कर दिया गया है. इस नई व्यवस्था से अब महज 24 घंटे में ही कोरोना की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी. लैब में फिलहाल रोजाना 250-300 सैंपल की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-डॉक्टर शारदा सुमन को इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से लाया गया हैदराबाद

सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा औरैया के साथ प्रदेश की 11 अन्य आरटी-पीसीआर लैब का एक साथ ऑनलाइन शुभारंभ किया गया है. जिससे लोगों को अब आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट जल्द से जल्द मिलने में सहूलियत रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details