औरैया: अब जिले के लोगों को कोविड-19 (Covid19) की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट (rtpcr-report) के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. वो संक्रमित हैं या नहीं इसकी जानकारी महज 24 घंटे में ही पता लग जाएगी. अभी तक कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त होने में तीन से चार दिन का समय लगता था. क्योंकि जिले से कलेक्ट किए गए सैंपल अन्य जनपदों की लैब में भेजे जाते थे. इस भाग-दौड़ को खत्म करने के लिए जिला टीबी अस्पताल परिसर (District TB Hospital) में आरटी-पीसीआर लैब स्थापित की गई है. रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने लैब का वर्चुअल शुभारंभ भी कर दिया है.
आपको बता दें, कि कोरोना जब अपनी पीक पर था तो संक्रमण की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए संदिग्धों के सैम्पल अन्य जनपदों में स्थापित लैब्स में भेजे जाते थे. वहां से जांच होने के बाद ही रिपोर्ट मिलती थी. इसके लिए लोगों को 3 से 4 दिन तक इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब जिला टीबी अस्पताल में आरटी-पीसीआर लैब स्थापित कर इस समस्या को खत्म कर दिया गया है. इस नई व्यवस्था से अब महज 24 घंटे में ही कोरोना की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी. लैब में फिलहाल रोजाना 250-300 सैंपल की जांच की जा रही है.