औरैया. यूक्रेन और रूस के बीच हुए हमलों से पूरे विश्व में दहशत है. इसका खासा असर औरैया जनपद में भी देखने को मिल रहा है. जनपद से यूक्रेन मेडिकल की पढ़ाई करने गए छात्र-छात्राओं के परिजनों में दहशत है जबकि यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे बिधूना क्षेत्र के भिखरा गांव के रहने वाले भाई-बहन किसी तरह घर लौट आए हैं.
यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान यूक्रेन में फंसे औरैया के भिखरा क्षेत्र के रहने वाले अंशिका व अभिषेक किसी तरह अपने घर वापस लौट आए. उन्होंने वहां का मंजर बयां किया. सुरक्षित घर लौट आने पर ईश्वर का शुक्रियादा किया.
यूक्रेन से लौटे भाई-बहन ने बयां किए वहां के हालात, कहा-हर तरफ दहशत का माहौल गौरतलब है कि औरैया जनपद के बिधूना ब्लाक के ग्राम भिखरा निवासी सुनील सेंगर की पुत्री अंशिका व पुत्र अभिषेक दोनों यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. अंशिका नेशनल मेडिकल यूनीवर्सिटी ओडैसा से MBBS तो अभिषेक लवीव मेडिकल यूनीवर्सिटी से MBBS का छात्र है. 20 फरवरी को दोनों भाई-बहन दिल्ली पहुंचे थे. देर रात अपने घर आ गए. अभिषेक व अंशिका ने बताया कि वह लोग तीन दिन पहले ही यूक्रेन से वापस घर आए हैं. वहां के हालात बयां करते हुए खुद को सुरक्षित घर वापस आने पर भाग्यशाली बताया.
अंशिका ने बताया कि वह यूक्रेन के जिस ओडैसा शहर में रह रही थी. उसी शहर पर रूस ने आज सुबह पांच बजे हमला किया है. हमला उसके घर से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर हुआ है.
यूक्रेन में बिधूना की रहने वाली शिवानी चौहान भी फंसी
वहीं, जनपद के बिधूना तहसील क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी पुष्पेंद्र चौहान की पुत्री शिवानी भी National Medical University Odesa में MBBS की आठवें सेमेस्टर की पढ़ाई कर रही है. युद्ध शुरू होने से वह वहां फंस गई है. इस दौरान उन्होंने शिवानी से व्हाट्सएप काल के जरिए बात की तो उसने बताया कि वहां के हालात बहुत खराब है. इसके बाद परिजनों ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. वहीं, जनपद के कई अन्य लोगों के भी यूक्रेन में फंसे होने की बात बताई जा रही है.
एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही मथुरा की राधिका ने यूक्रेन से वीडियो जारी कर बताएं हालात
जनपद मथुरा के बरसाना की रहने वाली राधिका गोयल यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है. उसने एक वीडियो जारीकर अपने मां-बाप को भेजा है. इसमें राधिका ने यूक्रेन के हालात को बयां किया है. अपने माता पिता को सांत्वना भी दी है.
राधिका गोयल ने वीडियो जारी कर कहा कि वह फिलहाल यूक्रेन में हैं. वहां के हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं. अभी तो रसिया ने कहा है कि एयरपोर्ट और उसके आसपास हमला करेगा लेकिन लगता है कि जल्द ही कंडीशन क्रिटिकल हो सकती है.
हमें विश्वास है कि हमारी भारतीय सरकार जल्दी कुछ न कुछ करेगी. वहीं, राधिका के पिता जगदीश गोयल ने बताया कि उनकी बेटी का नाम राधिका गोयल है जो एवेन्यू में जो यूक्रेन का भाग है, वहां एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है. वह फोर्थ ईयर में है. जून माह में उसकी फोर्थ ईयर कंप्लीट हो जाएगी. ऐसा पता चला है कि वहां पर हालात खराब है.