औरैया:जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र में रुरुगंज चौकी क्षेत्र के पीताराम पुरवा में देवर ने भाभी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि भाई की मौत के बाद से देवर भाभी पर गंदी निगाह रख रहा था और एकतरफा प्यार के इजहार से सिर पर खून सवार हो गया था.
जानकारी देते एसपी चारू निगम. जनपद में रिश्ते उस समय शर्मसार हो गए जब एक युवक अपने भाई की मौत के बाद भाभी पर गंदी निगाह डालने लगा. जब भाभी ने उसके प्यार के इजहार से इन्कार कर दिया तो उसके सिर पर खून सवार हो गया और रविवार की शाम उसने सारी हदें पार कर चारपाई पर लेटी भाभी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपित देवर की तलाश शुरू कर दी है.
भाई की एक साल पहले हुई थी मौत
पुलिस के अनुसार रुरुगंज चौकी क्षेत्र के पीताराम पुरवा गांव में तकरीबन 1 साल पहले बीमारी से भाई की मौत हुई थी. भाई की मौत के बाद देवर अपनी विधवा भाभी पर गंदी निगाह रखने लगा. इस दौरान उसने कई बार भाभी से नजदीकियां बढ़ाने का भी प्रयास किया, लेकिन भाभी अक्सर उसकी हरकत को मजाक मान लेती थी.
हर हाल में बनाना चाहता था अपना
देवर पर एक तरफा प्यार का खुमार सवार था और वो भाभी को हर हाल में अपना बनाना चाहता था. इसके लिए उसने प्यार का इजहार तक किया था लेकिन भाभी उसकी बातें सुनकर झिटक दिया था. इसके बाद से भाभी ने उससे दूरियां भी बना ली थीं. रविवार की शाम घर के लोग कमरे में गए तो विधवा महिला का खून से लथपथ पड़ा शव देखकर चीख पड़े. सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने भी छानबीन की.
आरोपी देवर फरार
ग्रामीणों और घरवालों ने पुलिस से हत्या की आशंका जताई कि घर से आरोपित देवर फरार है. उसने ही प्यार का विरोध करने वाली भाभी को चाकू से गोदकर माैत की नींद सुलाया और फिर मौके से भाग निकला. पुलिस आरोपित देवर को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
मौके पर पहुंची एसपी चारू निगम ने बताया आज देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रुरूगंज चौकी क्षेत्र के पीताराम पुरवा में गुड्डन पत्नी राम प्रकाश की उसके पहले के देवर ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. और मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मैं व अन्य पुलिस के अधिकारी फाेरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए गए. एसपी का कहना है कि आरोपित को पकड़ने के लिए गांव व आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ने घेराबंदी की है. घटना को लेकर हर बिंदु पर जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-भाभी के साथ करना चाहता था गलत काम, मना करने पर उतारा मौत के घाट