औरैया: बीते सोमवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के जमालीपुर निवासी एक पिता ने बताया कि उसने अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम महाराजपुर निवासी शिवम पुत्र विनोद कुमार से बेटी की शादी तय की थी. बीती रविवार की रात को बारात दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची और वैवाहिक रस्में शुरू हो गईं. मगर रस्म के दौरान दूल्हे को चश्मा लगाए देख वधू पक्ष को शंका हुई. चश्मा उतरवाकर दूल्हे से अखबार पढ़ने के लिए कहा गया तो वह पढ़ न सका. उसकी आंखें कमजोर होने की जानकारी पर दुल्हन भड़क गई और उसने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
दुल्हन ने दूल्हे से मिलाई आंखे और तोड़ दी शादी - bride refused
औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में शादी के मंडप में दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. दरअसल, वैवाहिक रस्मों की शुरूआत में ही दुल्हन ने रस्में रुकवाकर दूल्हे से अखबार पढ़ने को कहा, मगर जब दूल्हा अखबार न पढ़ पाया तो दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया.
रस्मों के बीच रूठी दुल्हन
दुल्हन की नजर दूल्हे के चश्में पर पड़ी और उसने शादी की रस्में रुकवाकर दूल्हे से चश्मा हटाकर हिंदी अखबार पढ़ने की जिद कर डाली. जिसके बाद दूल्हा चश्मा न उतारने के लिए बहाने बनाने लगा. काफी देर बाद दुल्हन के सभी परिवारीजनों ने भी दूल्हे को चश्मा उतारने की जिद करने लगे. जिसपर दूल्हे को मजबूरन चश्मा उतारना पड़ा.
नहीं पढ़ पाया हिंदी अखबार
दूल्हे के चश्मा उतारने के बाद दुल्हन ने दूल्हे को बिना चश्मे के हिंदी का अखबार पढ़ने को दे दिया. जिसपर दूल्हा बिना चश्में के अखबार नहीं पढ़ सका.
दुल्हन ने शादी से किया इंकार
बिना चश्मे के अखबार न पढ़ पाने से गुस्साई दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. और अपने परिजनों से बारात लौटाने की बात बोल दी. जिसके बाद दुल्हन के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया.
क्या बोली दुल्हन
दुल्हन ने बताया कि दूल्हे व उसके परिवार के द्वारा मुझे व मेरे परिवार को धोखे में रखा गया. और उन्हें यह नहीं बताया गया कि दूल्हा अंधा है. बाद में जब दूल्हा बारात लेकर घर आ गया. तब उसे दूल्हे के अंधे होने पर शक हुआ. जिसपर उसने दूल्हे को बिना चश्में के अखबार पढ़ने की बात कही.
दर्ज किया मुकदमा
दुल्हन के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दूल्हा समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.