उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया: रिश्वत प्रकरण पर बोलीं अपर जिलाधिकारी, जांच के बाद होगी कार्रवाई - औरैया में धान खरीद केन्द्र

उत्तर प्रदेश के औरैया में धान खरीद में हुई रिश्वत खोरी का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद अपर जिलाधिकारी ने कहा है कि अभी जांच चल रही है. जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
औरैया में धान खरीद में हुई रिश्वत खोरी का वीडियो वायरल

By

Published : Feb 20, 2020, 3:36 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: जनपद में धान खरीद केन्द्र पर हुई रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन कार्रवाई का मन बना चुका है. अपर जिलाधिकारी रेखा एस. चौहान ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मामला उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद का है, जहां पर धान खरीद में किसानों से लाखों रुपये की वसूली की गई है. अधिकारियों ने अपने परिजनों को खरीद केंद्र पे बैठाकर वसूली कराई है. हाल ही में औरैया धान खरीद केद्र प्रभारी(SMI) अपर्णा अवस्थी के पति आशीष मिश्रा द्वारा धान खरीद में वसूली करने का वीडियो वायरल हुआ है.

वायरल वीडियो में अपर्णा अवस्थी के पति आशीष मिश्रा जो विभाग में किसी भी पद पर तैनात नहीं हैं, उनको खरीद केंद्र पर बैठकर वसूली का काम किया गया है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किसान से धान खरीदने के एवज में 120 रुपये प्रति कुंतल रुपये की वसूली की जा रही है और नकद रुपये न होने पर रुपये के एवज में धान काट लेने को कहा जा रहा है.

धान खरीद केंद्र प्रभारी औरैया द्वरा लगभग 40 हजार कुंतल धान खरीद करने पर लगभग 48 लाख रुपये किसानों से वसूली की है, जिसकी खबर होने के बाबजूद अभी तक न तो धान खरीद केद्र प्रभारी पर कोई कार्रवाई की गई है और न ही उनके पति पर. SMI अपर्णा अवस्थी से मामले पर जानकारी मांगे जाने पर उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया है.

इसे भी पढ़ें:-डिजिटल मीडिया सम्मेलन 2020 : ईटीवी भारत की मैनेजिंग डायरेक्टर ने दिया संबोधन

यह वायरल वीडियो कल प्राप्त हुआ, जिसमें सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए कलक्ट्रेट में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को जांच सौंपी गई है. कल उनके द्वारा चार घण्टे जांच की गई, जिसके बाद आज वह रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
रेखा एस. चौहान,अपर जिलाधिकारी, औरैया

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details