उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'बोल देना पाल साहब आये थे' गाने का लोगों पर चढ़ा खुमार, जानें पूरा मामला... - औरैया के पुलिस कप्तान अभिषेक वर्मा

जनपद में 15 मार्च को अजीतमल कोतवाली पुलिस ने एक बाइक को पकड़ा था. उस बाइक पर नम्बर प्लेट की जगह लिखा था कि 'बोल देना पाल साहब आये थे'. पुलिस ने बाइक सवार तीन युवकों के खिलाफ संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज कार्रवाई की थी. वहीं, बाद में पकड़े गए तीनों लड़कों पर बना गाना 'बोल देना पाल साहब आये थे' चर्चा का विषय बन गया है.

etv bharat
पाल साहब आये थे

By

Published : Mar 28, 2022, 10:12 AM IST

Updated : Mar 28, 2022, 11:29 AM IST

औरैया:'बोल देना पाल साहब आये थे' हरियाणवी गाना खूब सुर्खियां बटोर रहा है.15 मार्च को अजीतमल कोतवाली पुलिस ने एक बाइक को पकड़ा था. उस बाइक पर नम्बर प्लेट की जगह लिखा था कि 'बोल देना पाल साहब आये थे'. पुलिस ने बाइक सवार तीन युवकों के खिलाफ संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज कार्रवाई की थी. उसके बाद पकड़े गए तीनों लड़कों पर हरियाणा के धर्मेंद्र देव बघेल ने यह गाना बनाया था. वहीं,'बोल देना पाल साहब आये थे' गाने को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है.

मामले में पुलिस की मॉडिफाइड बाइक की नम्बर प्लेट की जगह एक गाने का डायलॉग लिखा हुआ था. 'बोल देना पाल साहब आये थे' गाने के वजह से तीनों बाइक सवारों हीरो बनकर काफी फेमस हो गए हैं. यह गाना हरियाणा के धर्मेंद्र देव बघेल ने गाया है. वहीं, बाइक सवार तीन लड़कों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था.

जनपद में 15 मार्च को अजीतमल कोतवाली पुलिस ने एक बाइक को पकड़ा था. उस बाइक पर नम्बर प्लेट की जगह लिखा था कि 'बोल देना पाल साहब आये थे'. पुलिस ने बाइक सवार तीन लड़कें के खिलाफ संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज कार्रवाई की थी. पुलिस ने बताया कि मॉडिफाइड बाइक के इंजन में जीप का साइलेंसर लगा था. वहीं, उस बाइक का रंग भगवा था.

पाल साहब आये थे

1 अप्रैल से होने जा रहे ये बदलाव, बैंकिंग से लेकर टैक्स और पोस्ट ऑफिस के बदलेंगे नियम


औरैया के पुलिस कप्तान अभिषेक वर्मा ने भी पुलिस की सराहना की. साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा @auraiyapolice की नज़र एक मोटर साइकिल पर पड़ी. उस पर लिखा था 'बोल देना पाल साहब आये थे'. लेकिन उस पर बैठे युवकों को यह नहीं पता था कि पाल साहब की यह सवारी आई तो सही लेकिन जा नहीं पाएगी. इसके बाद गिरफ्तार लड़कों के फोटो के साथ एसपी का ट्वीट वायरल हुआ था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 28, 2022, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details