औरैया:'बोल देना पाल साहब आये थे' हरियाणवी गाना खूब सुर्खियां बटोर रहा है.15 मार्च को अजीतमल कोतवाली पुलिस ने एक बाइक को पकड़ा था. उस बाइक पर नम्बर प्लेट की जगह लिखा था कि 'बोल देना पाल साहब आये थे'. पुलिस ने बाइक सवार तीन युवकों के खिलाफ संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज कार्रवाई की थी. उसके बाद पकड़े गए तीनों लड़कों पर हरियाणा के धर्मेंद्र देव बघेल ने यह गाना बनाया था. वहीं,'बोल देना पाल साहब आये थे' गाने को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है.
मामले में पुलिस की मॉडिफाइड बाइक की नम्बर प्लेट की जगह एक गाने का डायलॉग लिखा हुआ था. 'बोल देना पाल साहब आये थे' गाने के वजह से तीनों बाइक सवारों हीरो बनकर काफी फेमस हो गए हैं. यह गाना हरियाणा के धर्मेंद्र देव बघेल ने गाया है. वहीं, बाइक सवार तीन लड़कों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था.
जनपद में 15 मार्च को अजीतमल कोतवाली पुलिस ने एक बाइक को पकड़ा था. उस बाइक पर नम्बर प्लेट की जगह लिखा था कि 'बोल देना पाल साहब आये थे'. पुलिस ने बाइक सवार तीन लड़कें के खिलाफ संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज कार्रवाई की थी. पुलिस ने बताया कि मॉडिफाइड बाइक के इंजन में जीप का साइलेंसर लगा था. वहीं, उस बाइक का रंग भगवा था.