उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रहस्यमयी ढंग से गायब हुई महिला के कपड़े और नरकंकाल बरामद - औरैया

औरैया में ससुराल से रहस्यमयी ढंग से गायब हुई एक महिला का शव पुलिस ने बरामद कर लिया. शव 10वें दिन यमुना नदी किनारे जमीन में दफनाया हुआ मिला. पुलिस की पूछताछ में पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या की बात कबूली है. पुलिस के अनुसार कंकाल का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा.

रहस्यमयी ढंग से गायब हुई महिला के कपड़े और नरकंकाल बरामद
रहस्यमयी ढंग से गायब हुई महिला के कपड़े और नरकंकाल बरामद

By

Published : Jul 1, 2021, 5:41 PM IST

औरैया: जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में बीती 22 जून को ससुराल से लापता हुई कपूरी देवी का शव पुलिस ने गुरुवार को सिकरोड़ी घाट से बरामद कर लिया है. पुलिस हिरासत में महिला के पति ने कपूरी देवी की हत्या कर शव को यमुना नदी किनारे दफनाने की बात कबूल की थी. आरोपित पति की निशानदेही पर पुलिस ने नदी किनारे से महिला के कपड़े व कुछ हड्डियां बरामद की हैं.

दरअसल, बीती 22 जून को अजीतमल कोतवाली में कपूरी के भाई भूप सिंह, निवासी महटौली थाना अमराहट कानपुर देहात ने बताया था कि उसने अपनी बहन कपूरी देवी की शादी करीब तीन वर्ष पहले अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के दहियापुर निवासी शिवम उर्फ सोनू पुत्र हाकिम सिंह के साथ की थी. जिसके बाद उसके ससुरालीजन उसे दहेज की मांग के चलते आये दिन प्रताड़ित करते थे और बीती 22 जून को कपूरी को जान से मारने की धमकी उसके मायके पक्ष के लोगों को फोन के माध्यम से दी गयी थी. जिसकी सूचना पर वह अपनी बहन की ससुराल पहुंचे थे. लेकिन कपूरी घर से गायब थी. जिसके बाद उसने ससुरालीजनों द्वारा अपनी बहन की हत्या करने की आशंका जताई और कोतवाली में पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया था.



पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया था
कोतवाली में दर्ज मुकदमें के आधार पर पुलिस ने कपूरी के पति समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी थी. जिसके 6 दिन बाद मृतिका के पति शिवम ने पूछताछ में कबूला था कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के सिकरोड़ी घाट के समीप दफना दिया था. गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने युवक की निशानदेही पर मृतिका कपूरी देवी के कपड़े व कुछ कंकाल बरामद किया है.

ईटीवी भारत से फोन पर हुई वार्ता के दौरान प्रदीप कुमार सीओ अजीतमल ने बताया कि 22 जून को जानकारी प्राप्त हुई थी, जिसमें कपूरी देवी की दहेज को लेकर हत्या की आशंका जताई गई थी. जिसके आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था, और तत्काल ही पति समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी कर ली गयी थी.

पुलिस की पूछताछ में कपूरी देवी के पति शिवम उर्फ सोनू की निशानदेही पर गुरुवार को कपूरी देवी के कपड़े व कुछ हड्डियां बरामद हुईं. फिलहाल, पुलिस और छानबीन में जुटी हुई है. साथ ही आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details