उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया में बोले सांसद सुब्रत पाठक, अखिलेश यादव के इशारों पर हुए यूपी में प्रदर्शन - Subrata Pathak reached Auraiya

बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक यूपी के औरैया में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से नागरिकता संशोधन बिल से न डरने की अपील करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रदेश में हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया.

ETV BHARAT
सांसद, सुब्रत पाठक

By

Published : Dec 25, 2019, 4:56 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने माला और पगड़ी पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. स्वागत सबसे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष शाबाना कुरैशी के यहां किया गया. इस दौरान बीजेपी सांसद ने कहा कि यह बिल केवल पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के शरणार्थियों के लिए है. इस बिल से किसी भी भारतीय को डरने की जरूरत नहीं है.

सांसद सुब्रत पाठक का मुस्लिम समुदाय ने किया स्वागत.
  • बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक जिले स्थित सहार पहुंचे.
  • मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सांसद सुब्रत पाठक का माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया.
  • बीजेपी सांसद ने एनआरसी और सीएए को लेकर लोगों को जागरूक किया.
  • प्रदेश में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी सांसद ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा.

पढ़ें:CAB और NRC पर पुलिस की अपील, समाज में भ्रम पैदा करने वालों के बहकावे में न आएं

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जिस तरीके से विपक्ष लोगों को भड़का रहा है, उसी को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करने के लिए निकले हैं. यह बिल केवल पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के शरणार्थियों के लिए है. इस बिल से किसी भारतीय को जरा भी डरने की जरूरत नहीं है.
सुब्रत पाठक, सांसद

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details