औरैया: बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने माला और पगड़ी पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. स्वागत सबसे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष शाबाना कुरैशी के यहां किया गया. इस दौरान बीजेपी सांसद ने कहा कि यह बिल केवल पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के शरणार्थियों के लिए है. इस बिल से किसी भी भारतीय को डरने की जरूरत नहीं है.
- बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक जिले स्थित सहार पहुंचे.
- मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सांसद सुब्रत पाठक का माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया.
- बीजेपी सांसद ने एनआरसी और सीएए को लेकर लोगों को जागरूक किया.
- प्रदेश में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी सांसद ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा.