औरैयाः घटना फफूंद थाना क्षेत्र के गांव रतवा की है. यहां बीजेपी की फफूंद महिला मोर्चा मंडल की उपाध्यक्ष शिखा पाल का शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों द्वारा शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
औरैयाः बीजेपी महिला मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थिति में मौत - महिला मोर्चा मंडल की उपाध्यक्ष शिखा पाल
उत्तर प्रदेश के औरैया में फफूंद थाना क्षेत्र में भाजपा महिला मोर्चा की मंडल उपाध्यक्ष का शनिवार की रात संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
![औरैयाः बीजेपी महिला मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थिति में मौत etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5764526-thumbnail-3x2-img.jpg)
शाम के वक्त घर से निकली थी शिखा
स्थानीय लोगों ने बताया कि शिखा पाल शनिवार देर शाम को बाइक पर सवार होकर घर से निकली थी. शिखा पाल के शव से मात्र 800 मीटर की दूरी पर उनकी बाइक भी मिली है. ग्रामीणों ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी.
गांव रतवा की एक लड़की की डेड बॉडी सरलापुर के एक बगीचे में मिली है. मृतका के पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पूछताछ के लिए तीन लोगों को बुलाया गया है. इस संबंध में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
- कमलेश दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक