औरैया: औरैया में बेटे को बिना तहरीर थाने में बैठाने पर भाजपा नेता अपना आपा खो बैठे. उन्होंने सीओ के सामने ही कोतवाल को धमकी व गालियां देनी शुरू कर दी. दरअसल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेता दीपू सिंह का कोतवाल संतोष अवस्थी से अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो शनिवार की रात का बताया जा रहा है. जिसमें थाने में कोतवाल के साथ सीओ भी बैठे नजर आ रहे हैं. मामले के तूल पकड़ने पर एसपी ने वायरल वीडियो की जांच एएसपी को सौंप दी है.
शनिवार की रात सदर कोतवाली क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों पर रंगदारी को लेकर मारपीट हुई थी. इस पर भीड़ शिकायतकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंची थी. इसी बीच भाजपा जिला पंचायत सदस्य कर्मवीर सिंह भी अपने साथियों के साथ कोतवाली पहुंचे थे. सदस्य का आरोप है कि वे किसी दूसरे मामले की जानकारी करने गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बेवजह बैठा लिया. कुछ देर बाद सदस्य के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व पिता दीपू सिंह भी समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंच गए.
उन्होंने कोतवाली में मौजूद सीओ सुरेंद्रनाथ यादव के सामने ही बेटे को बेवजह कोतवली में बैठाए जाने का विरोध किया. इसी विरोध के बीच पूर्व अध्यक्ष ने कोतवाल से उनकी जाति को लेकर अपशब्द कहे. जिसका वीडियो वायरल हो गया है. उक्त मामले में एसपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच एएसपी शिष्यपाल सिंह को दी गई है. वहीं, मामले में पूर्व अध्यक्ष का कहना है कि पुलिस ने उनके बेटे को जबरन बैठा रखा था. जिस पर ही वे कोतवाली गए थे. उन्होंने किसी से कोई अभद्रता नहीं की है. फिलहाल ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.