औरैयाः निकाय चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन का 24 फरवरी यानी सोमवार को आखिरी दिन था. आज औरैया जनपद में सपा, बसपा, कांग्रेस, भाजपा व निर्दलीय दिग्गजों ने अपना-अपना पर्चा दाखिल किया. सुबह से ही शहर में चारों तरफ पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा. बीजेपी से नगर पालिका प्रत्याशी राजकुमार दुबे अपने दल-बल के साथ पूरे शहर में नगर फेरी निकालकर नामांकन करने पहुंचे. बीजेपी प्रत्याशी ने शहर के एक मंदिर पर लोगों के सामने नगर पालिका में निष्पक्षता से काम करने की कसम खायी गयी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
फूलमती मंदिर से गुजरते वक्त मां की प्रतिमा पर हाथ रख खाई कसम
नामांकन के लिए जा रहे बीजेपी से औरैया नगर पालिका प्रत्याशी राजकुमार दुबे ने शहर के बाजार में स्थित फूलमती मंदिर में व्यापारियों व अपने समर्थकों के बीच उन्होंने मां की प्रतिमा पर हाथ रख कसम खाई. उन्होंने कहा कि 'मैं फूलमती मां की कसम खाकर कहता हूं कि अगर यहां की जनता मुझे अपना वोट देकर नगर पालिका अध्यक्ष चुनती है तो पालिका मे नगर के विकास के लिए आने वाले पूरे बजट का एक भी रुपया अपने पास नही रखूंगा. राजकुमार दुबे के लिए जनता का रुपये रखना हराम होगा'.