औरैया: जनपद में शहर कोतवाली क्षेत्र के सत्ती तालाब रोड पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने कक्षा नौ की एक छात्रा पर एसिड फेंक दिया. घटना उस समय की है जब छात्रा अपनी सहेली के साथ कोचिंग जा रही थी. एसिड से छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई. छात्रा के पिता जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यरत हैं.
औरैया: कोचिंग जा रही छात्रा पर बेखौफ बदमाशों ने फेंका एसिड - auraiya news
औरैया जनपद के कोतवाली क्षेत्र के सत्ती तालाब रोड में बाइक सवार बदमाशों ने कोचिंग जा रही छात्रा पर ज्वलनशील पदार्थ से हमला कर दिया. हमले में छात्रा बुरी तरह झुलस गई.
कोचिंग जा रही छात्रा पर बेखौफ बदमाशों ने फेंका एसिड
क्या है पूरा मामला
- मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सत्ती तालाब रोड का है.
- बाइक सवार अज्ञात युवकों ने कोचिंग जा रही छात्रा पर एसिड फेंक दिया.
- छात्रा अपनी सहेली के साथ मंगलवार शाम को कोचिंग जा रही थी, छात्रा की सहेली को भी हल्की चोटें आई हैं.
- छात्रा को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया.
- डीएम, एसपी समेत प्रशासन के कई अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे.
- जिलाधिकारी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही.
- घटनास्थल पर मिली बाइक के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:16 PM IST
TAGGED:
औरैया खबर