अयोध्या :मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या के किनारे बहने वाली सरयू नदी में सोलर रामायण क्रूज़ संचालन के लिए गुप्तार घाट पर कवर्ड शेड के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सरयू नदी में संचालन के लिए प्रस्तावित लग्जरी सोलर रामायण क्रूज के निर्माण का कार्य अप्रैल माह से शुरू हो सकता है. गुप्तार घाट के महाराणा प्रताप पार्क के पास रामायण क्रूज का निर्माण केरल की नवाल्ट ओसियन इलेक्ट्रीफाइड कंपनी करेगी. इस स्थल पर कवर्ड शेड का निर्माण शुरू हो चुका है. कवर्ड सेड बनते ही केरल के इंजीनियर अपनी टीम के साथ यहां डेरा डाल देंगे. यही टीम देश के पहले सोलर लग्जरी रामायण क्रूज का निर्माण करेगी. शेड निर्माण में अभी दो महीने का समय और लग सकता है. अप्रैल से क्रूज का निर्माण शुरू हो जाएगा.
अगस्त तक क्रूज संचालन की योजना : शेड निर्माण में लगे तकनीकी विशेषज्ञ ओरौनी प्रसाद ने बताया कि सब कुछ तय शुदा कार्यक्रम से हुआ तो अगस्त में नदी में यह क्रूज पर्यटकों को अयोध्या की सैर कराता नजर आएगा. इसका संचालन वाराणसी की अलकनंदा क्रूज लाइंस करेगी. क्रूज के निर्माण में लगभग 9 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. बताया जा रहा है कि गुप्तार घाट से नया घाट अयोध्या तक लगभग 10 किमी दूरी में चलने वाले क्रूज में एक बार में 150 श्रद्धालु सफर कर सकेंगे. क्रूज में रामचरितमानस, राम कथा, अयोध्या के पौराणिक धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों का महत्व इतिहास चलचित्र के माध्यम से बताया जाएगा.