औरैया: फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की दोपहर को एक युवक को दिनदहाड़े गोली मारी गई थी. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस के साथ वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गई है.
एएसपी दिगंबर सिंह कुशवाहा ने बताया कि सोमवार को थाना फफूंद क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी सार्थक तिवारी का अपनी गर्लफ्रेंड से शेखर शुक्ला की बातचीत के शक में विवाद हो गया था. इसी बात को लेकर सार्थक तिवारी ने शेखर शुक्ला का काम तमाम करने की योजना बनाई.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी सार्थक तिवारी ने बताया कि वह गुस्से में दिल्ली से सोमवार की सुबह अपने गांव मोहल्ला तिवारियन आ गया. यहां अपने दोस्त गोपाल अवस्थी, रजनीश उर्फ बाबू आफताब के साथ मिलकर शेखर शुक्ला को मारने की योजना बनाई. रजनीश से तमंचा कारतूस लेकर सभी जैतपुर मंदिर पहुंच गए. यहां मंदिर में शेखर शुक्ला रोजाना पूजा करने आता था. लेकिन काफी इतंजार के बाद भी शेखर शुक्ला मंदिर नहीं आया. इसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ शेखर शुक्ला के घर जाकर मारने की योजना बनाई. गांव में शेखर शुक्ला को रोककर उसके साथ गाली-गलौज के बाद गोली मार दी. इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए.