औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में दलित बच्चे के साथ हैवानियत का एक वीडियो वायरल हुआ है. औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र में जोगियान मुहल्ला में चोरी के शक में बच्चे के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर डंडे से पीटा गया. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना रविवार रात की बताई जा रही है.
बच्चा चिल्लाता रहा, युवक दिखाते रहे हैवानियतःवायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे बच्चे के साथ हैवानियत की जा रही है. चोरी के शक में कुछ युवकों ने पहले बच्चे के हाथ-पैर बांधे. फिर उसे डंडे से पीटा. बच्चा चिल्लाता रहा लेकिन युवकों के हाथ नहीं रुके. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. हरकत में आई पुलिस ने मामला दर्ज कर वीडियो में दिखाई दे रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.