औरैयाः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान कोई भूखा न रहे, इसके लिए शासन लगातार कार्यरत है. वहीं गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए भी हर कोई अपने स्तर से प्रयास कर रहा है. मंगलवार को जिले में थाना प्रभारी संजीव राठौर ने गरीबों की मदद के लिए अपनी एक माह की सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में दी.
औरेयाः गरीबों की मदद के लिए थाना प्रभारी ने दी एक महीने की सैलरी
लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न रहे इसके लिए कई संस्थाएं लोगों की मदद के लिए सामने आ रही हैं. इसी क्रम में औरेया जिले के फफूंद थाना प्रभारी संजीव राठौर ने गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है.
जनता की मदद के लिए थाना प्रभारी ने दिया एक माह का वेतन.
लॉकडाउन के दौरान लोगों के मदद के लिए यूपी पुलिस एक-एक दिन की सैलरी देश हित में दे रही है. इसी क्रम में जनपद के फफूंद थाना प्रभारी संजीव राठौर ने सरकार को अपनी एक माह की सैलरी 77 हजार 1 सौ रुपये असहायों की मदद के दी है. जन सेवा करने के दौरान फफूंद कस्बे के स्थानीय लोगों ने गश्त के दौरान उन पर पुष्प वर्षा कर उनको सम्मानित किया.
इंस्पेक्टर संजीव राठौर ने बताया कि, सैलरी जरूरतमंदों के लिए छोटा सा सहयोग मात्र है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST