औरैया: जिले में उस वक्त पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जब 16 तारीख से लापता तीन बच्चे फफूंद रेलवे स्टेशन पर सकुशल मिले. इन लापता बच्चों को तलाश पुलिस के लिए चैलेंज बना हुआ था.
सहायल थाना क्षेत्र के तीन बच्चे उदय ( 14 साल ), जीतेश ( 12 साल ) और अनुज ( 10 साल ) 16 तारीख को अचानक अपने घर से लापता हो गए थे. लेकिन जब काफी खोजबीन के बाद बच्चे नहीं मिले तो परिजनों इन बात की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद से पुलिस इन बच्चों की तलाश कर रही थी. साथ ही परिजनों से यह जानकारी मिली की गांव में उन लोगों का काफी विवाद चल रहा है.
16 तारीख से लापता तीन बच्चे सकुशल मिले फफूंद रेलवे स्टेशन पर मिले तीनों बच्चे
बच्चों की गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तीनों बच्चों को खोजने के लिए कई टीमें गठित की और उनकी तलाश शुरू की. पुलिस रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन समेत जिले के कई अन्य जगहों पर बच्चों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान गुरुवार रात 11:00 बजे तीनों बच्चे फफूंद रेलवे स्टेशन पर दिखाई पड़े. जिसके बाद पुलिस ने बच्चों को तत्काल अपनी कस्टडी में ले लिया.
जिसके बाद परिजनों को बच्चों के मिलने की सूचना दी गई. वहीं तीनों बच्चों के परिजन उनके मिलने के बाद काफी खुश नजर आए और पुलिस को धन्यवाद अदा किया.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: सुन्नी वक्फ बोर्ड 24 फरवरी की मीटिंग में इन प्रस्ताव पर लेगा निर्णय