औरैया: दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम ओंतो निवासी ग्राम प्रधान के घर दो दिन पूर्व चोरों ने धावा बोल दिया था. इस दौरान चोरों ने उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर, कारतूस, मोबाइल सहित कुछ नकदी पार कर दी थी. मामले में पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा कर दिया.
औरैया पुलिस ने चोरी की वारदात का किया खुलासा, दो गिरफ्तार - police caught two thief
यूपी के औरैया जिले की दिबियापुर पुलिस ने दो दिन पूर्व ओंतो ग्राम प्रधान के घर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरों के पास से प्रधान की चोरी की गई लाइसेंसी रिवाल्वर सहित सारा सामान बरामद कर लिया है.
लाइसेंसी रिवॉल्वर सहित अन्य सामान बरामद
ओंतो ग्राम प्रधान ने थाना दिबियापुर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके खुलासे के लिए पुलिस ने दो टीमें गठित की थी. रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर संदिग्ध आरोपी बेवजह भागने लगे. पुलिस ने शक के चलते दोनों को घेराबंदी कर दबोच लिया. वहीं पुलिस की कड़ी पूछताछ में दोनों ने प्रधान के घर से लाइसेंसी रिवॉल्वर सहित अन्य सामान पार करने की बात कबूल कर ली है.
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से एक देशी तमंचा, 12 मोबाइल, नकदी और चोरी की गई रिवाल्वर सहित 10 कारतूस बरामद किए हैं. सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ ने बताया कि आरोपी जेल से पैरोल पर बाहर आया हुआ था. इसका आपराधिक इतिहास भी है.