औरैया:जिला पुलिस ने दस साल पहले मृत हुई महिला को झगड़े के मामले में आरोपी बनाकर जेल भेज दिया. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब जमानत के लिए महिला को पुकारा गया. तब इस मामले से पर्दा उठा कि जिस महिला को झगड़े के आरोप में पुलिस ने जेल भेजा है, उसकी तो दस साल पहले ही मृत्यु हो चुकी है.
शुक्रवार शाम को उमरैन निवासी ठेले पर मूंगफली बेचने वाले विजयपाल वाथम के आवासीय प्लाट पर उमरैन के ही कुछ दबंगों ने प्लॉट पर रखे सामान को उठाकर फेंक दिया. प्लॉट पर खाना बनाने के लिए रखे गोबर के कंडे के ढेर में कब्जे की नीयत से उस समय आग लगा दी थी. विजयपाल को पुलिस ने दबंगों द्वारा लगाए गए झूठे आरोप के बाद पकड़कर हवालात में बंद कर दिया था.
शनिवार को ऐरवाकटरा थानाध्यक्ष अखिलेश जायसवाल ने विजयपाल बाथम के साथ ही उसकी पत्नी मिथलेश कुमारी को भी आरोपी बनाया और शांतिभंग में दोनों का चालान कर दिया. दोनों पक्ष के आरोपियों को पुलिस द्वारा उपजिलाधिकारी बिधूना के सामने पेश किया गया. जब उपजिलाधिकारी के पेशकार ने मिथलेश कुमारी को न्यायालय में हाजिर होने के लिए आवाज लगाई, लेकिन कई बार आवाज लगाने के बाबजूद भी मिथलेश कुमारी न्यायालय में हाजिर नहीं हुई.