औरैयाः सोमवार को औरैया पुलिस ने इन्ही शब्दों का इस्तेमाल करने वाले तीन साइबर अपराधियों को धर पकड़ा. जिन्होंने इस तरीके से कई लोगों के साथ अपने जाल में फंसाकर अपनी ठगी का शिकार बनाया. सोमवार को सदर कोतवाली में एसपी अभिषेक वर्मा ने जिले में फोन पर सगे संबंधी बन ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य को स्वाट टीम और सर्विलांस टीम की मदद से धर दबोचा. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से फर्जी सिमकार्ड और अन्य सामान बरामद किया है.
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जिले से ऑनलाइन ठगी के मामले की कई शिकायतें प्रकाश में आ रही थीं. जिसको लेकर सर्विलांस और स्वाट टीम को मामले के खुलासे को लेकर काम पर लगाया गया था. जिसके बाद स्वाट टीम ने त्रिवेंद्र शर्मा उर्फ तरन पुत्र हाकिम शर्मा निवासी ग्राम देवसेरस जिला मथुरा, नरेश पुत्र प्रेम सेनी निवासी कंचनपुर जिला मथुरा और लोकेश उर्फ कलुआ पुत्र दिनेश निवासी मुडसेरस जिला मथुरा को गिरफ्तार कर लिया है.
पकड़े गए तीनों आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह अपने दो अन्य साथी हसन और सोनू के साथ मिलकर पश्चिम बंगाल और असम के रिश्तेदारों और दलालों के जरिये फर्जी आईडी का सिम कार्ड 1,000 रुपये में खरीदते हैं. रेन्डमली नम्बरों पर कॉल करते हैं और उन्हें रिश्तेदार या दोस्त बताकर उनसे बात करते हैं. इसके बाद उन्हें भरोसे में लेकर उन्हें एमजॉन, फ्लिपकार्ट और अन्य ऑनलाइन मार्केटिंग के वेबसाइट के जरिये पेमेंट रिक्वेस्ट भेजकर उनके UPI के जरिये उनके रुपये को फैडरल बैंक, एयू बैंक कोटक बैंक, पेटीएम बैंक और सिटी बैंक के जरिये अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते है.
इन लोगो से की गई ठगी 1- बीते 22 नवम्बर को जिला बदायूं के रहने वाले अमन कुमार से कॉल करके 94 हजार रुपये की ठगी की गई थी.
2- बीते 18 नवम्बर को जिला बागपत के मनोज कुमार के साथ कॉल करके 21 हजार 500 रुपये की ठगी की गई थी.
3- 23 नवम्बर को जिला अलीगढ़ के साथ सगे सम्बन्धी बन कॉल से 3500 रुपये की ठगी की गई.
इसे भी पढ़ें- पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, भारी संख्या में तमंचे बरामद
इसके साथ ही कई अन्य लोगो से भी ठगी की गई है. जिनकी खोजबीन चालू है.