उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया में डीएम ने फहराया उल्टा तिरंगा - औरैया डीएम

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डीएम सुनील कुमार वर्मा की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां 15 अगस्त के मौके पर डीएम ने उल्टा राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रह है.

औरैया में डीएम ने फहराया उल्टा तिरंगा
औरैया में डीएम ने फहराया उल्टा तिरंगा

By

Published : Aug 15, 2021, 10:50 AM IST

औरैया : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले में डीएम सुनील कुमार वर्मा की बड़ी लापरवाही सामने आई. यहां 15 अगस्त के मौके पर डीएम ने उल्टा राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया. जिसका वीडियो डीएम के फोटोग्राफर ने जिला सूचना विभाग औरैया के ग्रुप में शेयर कर दिया. जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ग्रुप में वीडियो शेयर होने के जब अधिकारियों को गलती का एहसाल हुआ तो इस वीडियो तुरंत ग्रुप से डिलीट कर दिया गया.

दरअसल, 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने जब झंडा फहराया तो गलत तरीके से बंधा होने के कारण झंडा उल्टा लहराने लगा. लेकिन, इसके बावजूद भी डीएम साहब ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. इसके बाद राष्ट्रगान के बाद डीएम साहब कलेक्ट्रटे से चले गए. इस मामले में अभी किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें : 75वां स्वतंत्रता दिवस : सीएम योगी ने लखनऊ में फहराया तिरंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details