उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया में उल्टा तिरंगा फहराने का मामला : डीएम बोले वायरल वीडियो भ्रामक, सूचना विभाग को जारी किया नोटिस - औरैया डीएम ने फराहाया उल्टा तिरंगा

75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को औरैया जिला कलेक्ट्रेट में उल्टा तिरंगा का फहराने के मामले पर डीएम सुनील कुमार वर्मा ने सफाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले को लेकर जिला सूचना विभाग को नोटिस भी जारी किया है.

औरैया उल्टा झंडा फहराने का मामला
औरैया उल्टा झंडा फहराने का मामला

By

Published : Aug 16, 2021, 11:00 AM IST

Updated : Aug 16, 2021, 11:09 AM IST

औरैया : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को औरैया जिला कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण के समय डीएम सुनील कुमार वर्मा के द्वारा उल्टा तिरंगा फहराने का मामला पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है. तिरंगे का अपमान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिससे औरैया डीएम और जिला प्रशासन की किरकिरी हो रही है. जिसको लेकर औरैया डीएम ने मीडिया के समक्ष अपनी सफाई पेश की है. इसके साथ ही वीडियो वायरल करने पर सूचना विभाग औरैया से स्पष्टीकरण मांगा है.

उधर, जिला कलेक्ट्रेट में उल्टा तिरंगा फहराए जाने के मामले में औरैया डीएम सुनील कुमार वर्मा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह भ्रामक वीडियो है. डीएम ने कहा कि वीडियो ध्वजारोहण के पूर्व का है जब वह लोग ध्वजारोहण की टेस्टिंग कर रहे थे. जिसमें ध्वज उल्टा दिखा तो उसे सही कराकर पूरे सम्मान के साथ ध्वजारोहण किया गया. इसके साथ ही डीएम ने जिला सूचना विभाग के व्हाट्सएप्प ग्रुप में टेस्टिंग के दौरान का वीडियो पोस्ट करने के मामले में सूचना विभाग के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है.

डीएम ने दी सफाई



इसे भी पढ़े : औरैया में डीएम ने फहराया उल्टा तिरंगा


उधर, रिटायर्ड IPS अमिताभ ठाकुर ने औरैया डीएम का उल्टा तिरंगा फहराने का वीडियो ट्वीट कर लिया कि 'औरैया डीएम सुनील कुमार वर्मा के द्वारा राष्ट्रध्वज आरोहण में भारी लापरवाही व घोर अपमान'. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से मामले को संज्ञान लेने की बात भी कही है.

डीएम ने सूचना विभाग को जारी किया नोटिस



रिटायर्ड IAS सूर्यप्रताप सिंह ने सरकार पर साधा निशाना


औरैया में ध्वजारोहण के दौरान वायरल हुई वीडियो के मामले के रिटायर्ड IAS सूर्यप्रताप सिंह ने अपने ट्वीटर अकॉउंट पर औरैया डीएम के साथ-साथ सरकार पर भी निशाना साध दिया. उन्होंने अपने ट्वीटर अकॉउंट पर लिखा कि ' उल्टी सरकार के एक DM ने उल्टा झंडा फहरा दिया'.

इसे भई पढ़ें : ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रगान भूलने का मामला: एसटी हसन बोले- याददाश्त कमजोर नहीं...और यूं सुनाने लगे राष्ट्रगान

Last Updated : Aug 16, 2021, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details