औरैया : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को औरैया जिला कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण के समय डीएम सुनील कुमार वर्मा के द्वारा उल्टा तिरंगा फहराने का मामला पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है. तिरंगे का अपमान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिससे औरैया डीएम और जिला प्रशासन की किरकिरी हो रही है. जिसको लेकर औरैया डीएम ने मीडिया के समक्ष अपनी सफाई पेश की है. इसके साथ ही वीडियो वायरल करने पर सूचना विभाग औरैया से स्पष्टीकरण मांगा है.
उधर, जिला कलेक्ट्रेट में उल्टा तिरंगा फहराए जाने के मामले में औरैया डीएम सुनील कुमार वर्मा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह भ्रामक वीडियो है. डीएम ने कहा कि वीडियो ध्वजारोहण के पूर्व का है जब वह लोग ध्वजारोहण की टेस्टिंग कर रहे थे. जिसमें ध्वज उल्टा दिखा तो उसे सही कराकर पूरे सम्मान के साथ ध्वजारोहण किया गया. इसके साथ ही डीएम ने जिला सूचना विभाग के व्हाट्सएप्प ग्रुप में टेस्टिंग के दौरान का वीडियो पोस्ट करने के मामले में सूचना विभाग के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है.