उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया में स्वास्थ्य विभाग की टीम रखे सुरक्षा उपकरणों का विशेष ध्यान: डीएम - auraiya news

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में रविवार को डीएम ने विभिन्न आधिकारियों के साथ L1 कोविड-19 हॉस्पिटल और क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया.

auraiya news
अस्पताल के कर्मचारियों से बातचीत करते डीएम

By

Published : May 24, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया:जिले में रविवार को डीएम ने सीएचसी दिबियापुर पहुंचकर L1 कोविड-19 हॉस्पिटल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सम्बंधित डॉक्टरों व सीएचसी प्रभारी डॉ. जितेंद्र को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मौके पर उपस्थित सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने डीएम को बताया कि रविवार को अस्पताल में 5 नए कोरोना मरीज आए हैं, जिसमें 3 फर्रुखाबाद और 2 इटावा के रहने वाले हैं. इस पर डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की देखभाल व इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहीए.

सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग कर ही मरीजों के पास जाएं

डीएम ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों से कहा कि जरूरत पड़ने पर सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करके ही कोरोना मरीज के पास जाएं. साथ ही कोई एक स्वास्थ्य कर्मचारी मरीजों को हमेशा निगरानी में रखे, ताकि कोई भी समस्या आने पर तत्काल उसकी जानकारी मिल सके. इसके अलावा साफ-सफाई को लेकर डीएम ने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई रखी जाए, समय-समय पर सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जाए.

क्वारंटाइन अवधि पूरी होने पर घर भेजा जाए

इसके बाद डीएम ने सरस्वती विद्या मंदिर दिबियापुर के क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिए कि सभी क्वारंटाइन किए गए लोगों को समय से ताजा भोजन दिया जाए. उनका समय पर स्वास्थ्य जांच कराकर क्वारंटाइन अवधि पूरी होने पर घर भेज दिया जाए. डीएम ने कहा कि जो लोग होम क्वारंटाइन के लिए भेजे गए हैं, उन पर निगरानी रखी जाए. क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए. इस मौके पर डिप्टी सीएमओ शिशिर पुरी और डॉ. अशोक भी मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details