औरैया:भारत सरकार ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा 15 अगस्त से नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान देश के 272 जिलों में 31 मार्च 2021 तक चलेगा. यूपी के कानपुर मंडल में इटावा, औरैया और कानपुर नगर को चयनित किया गया है. डीएम ने इसकी जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारियों से अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया.
औरैया: नशा मुक्त भारत अभियान में चयनित हुआ जिला - नशा मुक्त अभियान
भारत सरकार ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा 15 अगस्त से नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान देश के 272 जिलों में 31 मार्च 2021 तक चलेगा. कानपुर मंडल में इटावा, औरैया और कानपुर नगर को चयनित किया गया है.
दरअसल, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देश के 272 जनपद में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डाटा के अनुसार प्लान बनाकर जागरूकता फैलाना, उच्च शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों, स्कूल कैम्पस इसके संबंध में सेमिनार चर्चाएं आदि का आयोजन करना. साथ ही ऐसे युवाओं को चिन्हित करना जो ड्रग के आदी हैं. ऐसे युवाओं का पुनर्वासन करना तथा उनकी काउंसलिंग करना है. साथ ही साथ इसके लिए पुनर्वासन केंद्र और हॉस्पिटल को भी तैयार करना है. जहां पर ट्रीटमेंट आदि की सुविधा मिल सके.
कार्यक्रम के तहत ऐसे 40 से 50 वॉलंटियर की टीम तैयार करना है जो ड्रग एडिक्ट युवाओं की पहचान कर सकें. साथ ही ड्रग वाले क्षेत्रों में काम कर सकें और लोगों के बीच जागरूकता फैला सकें. इस कार्यक्रम के सही संचालन के लिए राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर समितियों का गठन किया गया है. जिला स्तरीय समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष होंगे, जिसमें पुलिस अधीक्षक सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीआईओएस, संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, दो एनजीओ, दो अवकाश प्राप्त सिविल अधिकारी तथा स्टेट कोऑर्डिनेटर इसके सदस्य होंगे. इस कमेटी में जिला समाज कल्याण अधिकारी को सदस्य सचिव बनाया गया है. यह निर्देशित किया गया है कि इस कमेटी की बैठक प्रतिमाह की जाएगी.