औरैया: जिले में ज्वार चढ़ा कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. ट्रैक्टर में करीब तीस लोग सवार थे. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये हादसा अयाना थाना क्षेत्र के बीझलपुर गांव के पास हुआ.
श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो लोगों की मौत, 8 घायल - औरैया पुलिस
औरैया में श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गया. हादसे में 8 लोग घायल हो गए. वहीं दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दो लोगों की मौके पर मौत
घायलों को इलाज के लिए सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है.