औरैया:गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने शुक्रवार को सहायल थाना क्षेत्र में आरक्षियों के प्रशिक्षण को चेक किया. इस दौरान आरक्षियों ने शस्त्र खोलने व बंद करने से लेकर परेड करने तक का हुनर दिखाया.
दो आरक्षियों को शस्त्र परीक्षण के दौरान 500-500 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं एक आरक्षी को लाइन में पुनः प्रशिक्षण के लिए भेजा गया.
अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि मुआयना के दौरान यहां जितने भी शस्त्र हैं, उनकी साफ-सफाई और रख-रखाव को चेक किया गया. थाने के अभिलेखों का भी अवलोकन किया गया है. यह देखा गया कि प्रविष्टियां पूरी है या नहीं.
जो अच्छे कार्य करने वाले हैं, उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है और जो अच्छा काम नहीं किए हैं, उनको चेतावनी दी जाती है, ताकि वो भविष्य में अच्छा कार्य कर सकें. बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया गया है. दो आरक्षियों को 500-500 रुपये का इनाम दिया गया है.
-कमलेश दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक
ये भी पढ़ें:औरैया: खनन माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई, 4 ओवरलोड ट्रक सीज