उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया: 10 हजार रुपये रिश्वत लेते बिजली विभाग के बाबू गिरफ्तार

औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र स्थित असेनी पावर हाउस में तैनात बिजली विभाग के बाबू को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार के रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. जिसमें उपभोक्ता ओम जी ने कानपुर एंटी करप्शन से लिखित शिकायत कर मदद की गुहार लगाई थी.

etv bharat
एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रिश्वत के साथ, बिजली विभाग के बाबू को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 8, 2020, 4:50 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के असेनी पावर हाउस में तैनात बिजली विभाग के बाबू द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. जहां बिल संशोधन के नाम पर विद्युत उपभोक्ता से विभागीय बाबू द्वारा 15 हजार रुपये लेने की बात कही गई. जिसमें उपभोक्ता ओम जी द्वारा यूटा संगठन के दिशा निर्देश से कानपुर एंटी करप्शन से लिखित शिकायत कर मदद की गुहार लगाई गई.

एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रिश्वत के साथ, बिजली विभाग के बाबू को किया गिरफ्तार.
जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत असेनी पावर हाउस में तैनात बिजली विभाग के बाबू को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है. पीड़ित ओम जी ने बताया कि उसका बिजली का बिल 74 हजार 835 रुपये था. जिसको संशोधित कराने के लिए बिजली विभाग में तैनात देव कुमार बाबू ने 15 हजार रुपये मांगे और दस हजार में सौदा तय किया. लेकिन एंटी करप्शन को इसकी शिकायत करने के बाद शुक्रवार को दस हजार रुपये लेते हुए बाबू को पकड़ लिया गया.

इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: यूएक्सओ हैंडलिंग रोबोट वायुसेना में होगा शामिल, हर तरह के बम को कर सकता है डिफ्यूज

वहीं एंटी करप्शन कानपुर के प्राभारी निरीक्षक रामपाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें दिबियापुर निवासी ओम राणा से बिजली विभाग के बाबू द्वारा 10 हजार की रिश्वत मांगने के संबंध में शिकायती पत्र दिया गया था. जिसके बाद आज देव कुमार बाबू को रिश्वत लेते उनकी टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details