औरैया:लॉकडाउन के अनलॉक फेस वन की शुरुआत के पहले दिन ट्रेनों की रफ्तार भी अनलॉक हो गयी है. जिले के फफूंद रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा के बीच 160 यात्री औरैया से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए. लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हुई गोमती एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही फफूंद स्टेशन पर पहुंची, ट्रेन पकड़ने के लिए डेढ़ घंटे पहले पहुंचे यात्रियों में खुशी की लहर देखने को मिली.
औरैया: दो महीने बाद शुरू हुआ यात्री ट्रेनों का परिचालन, यात्रियों में खुशी की लहर - gomati express
सोमवार को गोमती एक्सप्रेस लखनऊ से चलकर औरैया के फफूंद स्टेशन पहुंची. सवा दो माह बाद ट्रेन का परिचालन शुरू होने पर यात्री खुश नजर आए.
फफूंद स्टेशन औरैया
रेलवे प्रशासन की मौजूदगी में फफूंद से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य टीम के द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गई. फफूंद स्टेशन पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से सोशल डिस्टेंस बनाकर सफर करने के निर्देश दिए.
दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ने से पहले यात्रियों ने बताया कि सवा दो महीने बाद ट्रेन चलनी शुरु हुई है, अब सफर आसान होगा. वहीं स्टेशन मास्टर अर्जुन सिंह का कहना है कि यात्रियों को सावधानीपूर्वक यात्रा करनी होगी.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST