उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया: साथी पर दर्ज मुकदमें से नाराज अधिवक्ताओं ने घेरी कोतवाली - वकील को न्याय दिलाने के लिए एसपी से गुहार लगाई

यूपी के औरैया में वकीलों पर मुकदमा लिखने से नाराज अधिवक्ताओं ने कोतवाली को घेरा है. इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ शुक्ला ने एसपी से वकीलों के साथ गुंडागर्दी करने की बात बताई.

वकीलों पर मुकदमा लिखने से नाराज अधिवक्ताओं ने घेरी कोतवाली

By

Published : Oct 19, 2019, 4:47 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: जिले में वकीलों ने सदर कोतवाली पहुंचकर पीड़ित वकील को न्याय दिलाने के लिए एसपी से गुहार लगाई है. इस दौरान कोतवाली परिसर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ शुक्ला अपने साथी वकीलों के साथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एसपी से वकीलों के साथ गुंडागर्दी करने की बात बताई. जिसके बाद वकीलों की ओर से विपक्षी जनों के खिलाफ प्रर्थना पत्र दिया है.

बातचीत करते बार एसोसिएशन के अध्यक्ष.

इसे भी पढ़ें-बागपत: साथी की हत्या का खुलासा न होने पर अधिवक्ताओं ने किया हाईवे जाम

वकीलों पर मुकदमा लिखने से नाराज अधिवक्ताओं ने घेरी कोतवाली

  • मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी औरैया का है.
  • जहां दो वकीलों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था.
  • जिसके बाद बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ शुक्ला अपने साथियों के साथ कोतवाली पहुंचे.
  • इस दौरान उन्होंने एसपी को वकीलों के साथ हुई घटना से वाकिफ कराया.
  • जिसके बाद वकीलों की ओर से विपक्षी लोगों के खिलाफ प्रर्थना पत्र दिया गया है.

नामित लोगों द्वारा वकीलों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था.जिसके बाद उन्होंने एसपी औरैया को समूची घटना की जानकारी दी और उक्त लोगों के खिलाफ भी प्रार्थना पत्र दिया.यदि कोई भी गुंडा वकीलों के घर गुंडागर्दी करने जाएगा तो उसे वकील नहीं छोडे़ंगे.
सुरेंद्र नाथ शुक्ला, बार एसोसिएशन अध्यक्ष

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details