उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Aug 13, 2021, 2:36 AM IST

Updated : Aug 13, 2021, 10:27 AM IST

ETV Bharat / state

#JeeneDo: पहले से थी अनहोनी की आशंका पुलिस ने नहीं दिया ध्यान, चलती ट्रेन में दबंगों ने महिला पर फेंका तेजाब

ट्रेन से इटावा से औरैया जा रही एक महिला पर दबंगों ने एसिड फेंक दिया. पीड़िता का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते एसिड अटैक(Acid Attack) हुआ है.

महिला पर दबंगों ने किया एसिड अटैक
महिला पर दबंगों ने किया एसिड अटैक

औरैया : यूपी सरकार भले ही महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए लाख उपाए कर रही हो, लेकिन फिर महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. दरअसल, औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र में एक महिला को जिंदा जलाने के उद्देश्य से उसके ऊपर एसिड अटैक हुआ. एसिड फेंकने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए महिला अस्पताल में भर्ती कराया.

चलती ट्रेन में महिला पर फेंका तेजाब

फिलहाल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम को पूजा पैंसेजर ट्रेन से अपने मायके औरैया जा रही थी. पूजा(35 वर्ष) की इटावा जिले के लोअन्ना चौराहा के पास ससुराल है. यत्रा के दौरान चलती ट्रेन में 3 लोगों ने उसके ऊपर पीछे से एसिड फेंक दिया. एसिड गिरने से महिला की पीठ और कमर से नीचे का हिस्सा जल गया. एसिड फेंकने के बाद आरोपी ट्रेन से कूदकर फरार हो गए.

पीड़िता ने बताया कि उसके ऊपर हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है. एसिड फेंकने वाले आरोपियों से कुछ दिन पहले पीड़िता के भाई अनुज से झगड़ा हुआ था. जिसमें उसके भाई को आरोपियों ने गलत मुकदमें में फंसाकर जेल भिजवा दिया था. पीड़िता पूजा ने बताया कि फफूंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत दशहरा गांव में उसका घर है. पूजा का अपने घर आना-जाना होता रहता है, वहां भी आरोपी उसे कई बार धमकी दे चुके हैं. पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब वह अपने गांव दशहरा आती-जाती है तो आरोपी उसे गांव आने से मना करते हैं. पीड़िता ने बताया कि अनहोनी की आशंका के कारण उसने 3 दिन पहले फफूंद थाने में तहरीर दी थी. इसके बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

पीड़िता का आरोप है कि पुलिस की अनदेखी के चलते दबंगों के हौंसले बुलंद हैं. इसी के चलते उसके ऊपर एसिड अटैक हुआ है. एसपी अपर्णा गौतम ने बताया, कि औरैया जिले के दशहरा गांव की निवासी पूजा अपनी ससुराल इटावा से पैसेंजर ट्रेन से अपने घर आ रही थी. यात्रा के दौरान महिला के गांव के रहने वाले युवक ने उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया था. जिसके बाद महिला को कुछ समय बाद जलन महसूस हुई, जिसकी जानकारी उसने पुलिस को दी. पुलिस द्वारा पीड़ित महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर फफूंद थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गयी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

इसे पढे़- शर्मनाक ! मासूम लगाती रही गुहार...दबंग जय श्री राम के नारे लगाने के लिए करते रहे मजबूर

Last Updated : Aug 13, 2021, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details