औरैया : जिले में एक सनकी आशिक की करतूत सामने आयी थी. बीते दिनों, एकतरफ प्यार में पागल एक आशिक ने अपनी मौसी की ही लड़की को जान से मारने के लिए गोली मार दी थी. मामले आरोपी युवक को पुलिस ने रविवार को तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया. दूसरी तरफ, बुरी तरह घायल लड़की का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है. गोली लड़की के सिर में लगी है. वहीं, मामले की जांच में जुटी पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है.
दरअसल, यह पूरा मामला जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के पचदेवरा गांव का है. बीते 30 नवम्बर को अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के पचदेवरा में अपनी बहन के यहां शादी समारोह में शामिल होने, औरैया जिले के सदर कोतवाली की रहने वाली एक लड़की गई हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की के मौसी का लड़का उससे एकतरफा प्यार करता था. इसी एकतरफा प्यार के चलते लड़की को, उसके मौसी के लड़के सौरभ ने सिर में गोली मार दी, और मौके से फरार हो गया था.
गोली लगने के बाद लड़की गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन-फानन में लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में लग गई. केस दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने में जुट गई. एसपी ने इसके लिए टीमें गठित की थी. इसी क्रम में रविवार को पुलिस ने आरोपी युवक को तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया.