उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सनकी आशिक का जानलेवा प्यार, एकतरफा इश्क में मौसी की लड़की को मारी थी गोली, गिरफ्तार - मौसी की लड़की को गोली मारने वाला गिरफ्तार

औरैया जिले में एकतरफा प्यार में अपनी मौसी की लड़की को गोली मारने वाला सनकी आशिक गिरफ्तार. घायल लड़की का अभी भी अस्पताल में चल रहा इलाज.

सनकी आशिक का जानलेवा प्यार
सनकी आशिक का जानलेवा प्यार

By

Published : Dec 5, 2021, 6:31 PM IST

औरैया : जिले में एक सनकी आशिक की करतूत सामने आयी थी. बीते दिनों, एकतरफ प्यार में पागल एक आशिक ने अपनी मौसी की ही लड़की को जान से मारने के लिए गोली मार दी थी. मामले आरोपी युवक को पुलिस ने रविवार को तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया. दूसरी तरफ, बुरी तरह घायल लड़की का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है. गोली लड़की के सिर में लगी है. वहीं, मामले की जांच में जुटी पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है.

दरअसल, यह पूरा मामला जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के पचदेवरा गांव का है. बीते 30 नवम्बर को अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के पचदेवरा में अपनी बहन के यहां शादी समारोह में शामिल होने, औरैया जिले के सदर कोतवाली की रहने वाली एक लड़की गई हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की के मौसी का लड़का उससे एकतरफा प्यार करता था. इसी एकतरफा प्यार के चलते लड़की को, उसके मौसी के लड़के सौरभ ने सिर में गोली मार दी, और मौके से फरार हो गया था.

एएसपी शिष्यपाल

गोली लगने के बाद लड़की गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन-फानन में लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में लग गई. केस दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने में जुट गई. एसपी ने इसके लिए टीमें गठित की थी. इसी क्रम में रविवार को पुलिस ने आरोपी युवक को तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए औरैया एसपी अभिषेक वर्मा ने पुलिस की कई टीमें गठित की थी. इसी दौरान रविवार को मुखबिर की सूचना पर औरैया पुलिस ने मैनपुरी जिले के रहने वाले सौरभ पुत्र राजकुमार को तमंचा समेत पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया.

इसे भी पढे़ं-UP Assembly Election 2022 : चुनावी चौपाल में महंगाई व बेरोजगारी को लेकर जनता ने कही ये बात

प्रेसवार्ता में एएसपी शिष्यपाल ने बताया कि बीते 30 नम्बर को अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के पचदेवरा में एकतरफा प्यार के चलते युवक ने अपनी ही मौसी की लड़की को गोली मारकर घायल कर दिया था और मौके से फरार हो गया था. रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details