औरैया : 'पैसे क्या पेड़ पर उगते हैं...' यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी, लेकिन हमारे लिए यह आश्चर्य की बात तब होगी, जब कोई साबित कर दे कि पैसे पेड़ पर भी उगते हैं. औरैया जनपद के बीएससी के छात्र रहे अभिषेक अपनी लगन और मेहनत से जैविक खाद से शिमला मिर्च की पैदावार कर रहे हैं. दो एकड़ भूमि पर शिमला मिर्च की फसल उगाकर अभिषेक ने पिछले 4 माह में लगभग चार लाख रुपये की आय की है. अभिषेक ने साबित किया है कि पैसे तो पौधों पर भी उगते हैं'.
ऐसे तैयार किए पौधे
शिमला मिर्च की खेती करने के लिए युवा किसान अभिषेक ने पहले गाय के गोबर से जैविक खाद बनाई. बाद में केंचुआ की वर्मी कंपोस्ट खाद का प्रयोग कर शिमला मिर्च की जैविक फसल तैयार की. अभिषेक द्वारा उत्पादित शिमला मिर्च को प्रदेश में पहला स्थान मिला है. बीते दिनों राजभवन में आयोजित शाक-भाजी पुष्प प्रदर्शनी में उन्हें सम्मानित भी किया गया था.
उद्यान विभाग की सलाह पर शुरू की खेती
औरैया में विकासखंड भाग्यनगर के अटा गांव निवासी प्रगतिशील किसान अभिषेक मिश्रा ने जिला उद्यान विभाग की सलाह पर शिमला मिर्ची की खेती करनी शुरू की थी. इस समय वह दो एकड़ में शिमला मिर्च की खेती कर रहे हैं. फसल तैयार होने पर वह इटावा की चकरपुर मंडी, जालौन की उरई मंडी और औरैया मंडी में शिमला मिर्च बेचते हैं. अभिषेक ने जनपद के युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि अगर आप मेहनत करेंगे, तो खेती किसानी से भी अपना जीवन स्तर उत्तम कर सकते हैं और समाज में मिसाल बन सकते हैं.