औरैया: जिले के बिधूना कोतवाली में तैनात महिला सिपाही ने फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली. सिपाही शीलू गिरी की शादी हुए कुछ समय ही हुई थी. मंगलवार को महिला सिपाही का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. इस घटना की जांच पड़ताल पुलिस ने शुरू कर दी है.
औरैया: फांसी पर लटकता मिला महिला सिपाही का शव, जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक महिला सिपाही का शव फंदे से लटकता हुआ मिला. हालांकि अभी महिला सिपाही की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है.
बिधूना कोतवाली में मंगलवार सुबह एक महिला सिपाही का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. मृतक महिला सिपाही शालू गिरी बागपत की रहने वाली थी, जो जनपद औरैया के बिधूना कोतवाली में कार्यरत थी. मृतक बिधूना कस्बे के मोहल्ला किशोरगंज में एक मकान में किराए पर रहती थी. आत्महत्या करने के कारणोंं का अभी पता नहीं चल सका है.
बता दें कि महिला सिपाही शालू ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला ने दरवाजा खोलकर देखा तो महिला कांस्टेबल शालू गिरी फांसी के फंदे पर झूल रही थी. कोतवाल ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. सूचना पाकर एसपी सुनीति व सीओ बिधूना मुकेश प्रताप सिंह भी पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुट गए.