उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया:सरसों तोड़ने की मिली तालीबानी सजा, बांधकर नाबालिग को खेत में छोड़ा - औरैया की खबर

यूपी के औरैया में बच्चे को रस्सियों से बांधकर खेत में छोड़ दिया गया. जब ग्रामीणों ने देखा तो उसे मुक्त कराया और पुलिस को इसकी सूचना दी. फिलहाल बच्चे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

etv bharat
खेत में रस्सियों में बंधा पड़ा मिला नाबालिग

By

Published : Jan 7, 2020, 11:38 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया:मामला जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बरबई गांव का है. यहां खेत से सरसों तोड़ने पर एक बच्चे को ऐसी सजा दी गई, जिसे सुनकर रूह कांप जाए. इस भीषण सर्दी में उसे मामूली कपड़ों में हाथ-पैर बांधकर खेत में फेंक दिया गया. जब ग्रामीणों ने उसे देखा तो आनन-फानन में उसकी रस्सी को खोलकर पुलिस को इसकी सूचना दी. बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

खेत में रस्सियों में बंधा पड़ा मिला नाबालिग

खेत में मिला बच्चा

  • जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाला वाकया सामने आया है.
  • यहां के बरबई गांव में एक बच्चा खेत में रस्सी से बंधा हुआ पड़ा मिला.
  • जैसे ही इसकी सूचना गांव में पहुंची आनन-फानन में अन्य ग्रामीण भी तुरन्त घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े.
  • ग्रामीणों ने तत्काल बच्चे के हाथ-पैर खोले और मामले की सूचना पुलिस को दी.
  • बच्चे की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे अजीतमल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
  • बताया जा रहा है बच्चा रात को खेत से घास लेने गया था.

बच्चे की उम्र 14 वर्ष बताई जा रही है. उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था. वह केवल बनियान और अंडरवियर पहने था. इतनी सर्दी में बच्चे को ऐसी तालिबानी सजा देने वाले के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की बात कही है.


Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details