औरैयाः पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर एक ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. ठगी करने वाला व्यक्ति फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर लाखों की ठगी करता था. पुलिस ने बताया कि सलिल विश्नोई नामक युवक ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर ठगी का मुकमा दर्ज कराया था. जिसकी कार्रवाई में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
औरेयाः नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार - cheating gang arrested
औरैया जिले में पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करके एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी रेलवे विभाग में नौकरी देने के बहाने करता था ठगी.
लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार
इसे भी पढ़ेः दारोगा ने थाने में युवक को दिया थर्ड डिग्री, वीडियो वायरल
दरअसल, मामला औरैया कोतवाली क्षेत्र का है, जहां सलिल विश्नोई नामक युवक ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. पीडित के अनुसार, गोरखपुर निवासी श्रेयांश दुबे ने उसको यह कहकर रुपये ठगे कि उसकी नौकरी रेलवे विभाग में लगवा देगा. जिसके बाद पीड़ित युवक के परिजनों ने श्रेयांश को लाखों रुपये एनफटी व नकद भुगतान किया. लाखों रुपये देने के बाद बदले में पीड़ित को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर हाथ लगा.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:16 PM IST