औरैया: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने लोगों से बातचीत की और उनको होने वाली दिक्कतों के बारे में चर्चा की. वहीं बीते रोज 29 लोगों को क्वारेंटाइन का समय पूरा होने पर घर जाने की अनुमति प्रदान की गई.
औरैया: क्वारेंटाइन सेंटर में समय सीमा पूरी होने पर 71 लोगों को भेजा गया घर
उत्तर प्रदेश के औरैया में सरस्वती विद्या मंदिर को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जिसका निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी करने पहुंचे. यहां उनकी मौजूदगी में 42 लोगों की समय सीमा पूरी होने और स्वास्थ्य परीक्षण में फिट पाने जाने के बाद घर भेजा गया है.
71 लोगों का पूरा हुआ क्वारेंटाइन सेंटर में समय
सरस्वती विद्या मंदिर में बने क्वारेंटाइन सेंटर से पहले 29 लोगों को चिकित्सीय परीक्षण के बाद छोड़ा गया. बाद में 29 नए लोगों कोक्वारेंटाइन के लिए भर्ती किया गया. उसके बाद मंगलवार को 42 लोगों को फिर समय सीमा पूरी होने और स्वास्थ्य परीक्षण में फिट होने के बाद छोड़ा गया है. इस तरह कुल 71 लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर से घर भेजने का कार्य किया गया. इसके बाद क्वारेंटाइन सेंटर पर लोगों की संख्या 48 हो गई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में 29 लोगों को घर भेजा गया. वहीं फिर से 29 लोग नए भर्ती हो गए. मंगलवार को 42 लोगों का क्वारेंटाइन समय पूरा होने पर घर भेज दिया गया. इस तरह से सेंटर पर इस समय 48 लोग क्वारेंटाइन हैं, जिनकी देखरेख चिकित्सा टीम कर रही है और उन्हें हर चीज समय पर उपलब्ध कराई जा रही है.
डॉ. जितेंद्र यादव, अधीक्षक सीएचसी