औरैया:लॉकडाउन के दौरान मालगाड़ी में छिपकर बिहार जा रहे 69 प्रवासी मजदूरों को बीते दिनों जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन कर एक गेस्ट हाउस में रखा था. वहीं शनिवार को सभी मजदूर शेल्टर हाउस से फरार हो गए. आनन-फानन में इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गई. नाकेबंदी कर सभी मजदूरों को गेस्ट हाउस से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर नेशनल हाईवे पर रोक लिया गया.
औरैया में क्वारंटाइन सेंटर से फरार हुए 69 प्रवासी मजदूर - औरैया खबर
यूपी के औरैया में क्वारंटाइन किए गए 69 बिहारी मजदूर फरार हो गए. आनन-फानन में नाकेबंदी कर एक किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर इन्हें पकड़ लिया गया. इस दौरान प्रवासी मजदूरों ने आरोप लगाते हुए बताया कि जिला प्रशासन ने उन्हें समय पर अच्छा भोजन उपलब्ध नहीं करा रहा है, जिसके कारण वह भूखों मरने की कगार पर हैं.
मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन प्रवासी मजदूर किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे. प्रवासी मजदूरों ने आरोप लगाता कि इससे पूर्व भी उन लोगों ने जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी थी. मजदूरों ने बताया कि वह खाने की मांग करते हैं तो उन्हें गालियां दी जाती हैं.
मौके पर पहुंचे सीओ सिटी ने बताया कि सभी प्रवासी मजदूरों को वापस गेस्ट हाउस में लाया गया है. वहीं सदर विधायक रमेश दिवाकर ने भी मामले की जानकारी ली. विधायक ने प्रवासी मजदूरों को सांत्वना दी और उन्हें भरोसा दिलाया कि अब उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वह इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को देकर मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था कराएंगे.